Yash Dhull

Ranji Trophy: पुडुचेरी के हाथों शर्मनाक हार के बाद छीनी गई Yash Dhull से कप्तानी, अब ये प्लेयर बनेगा कप्तान

रणजी ट्रॉफी 2024 में दिल्ली को पुडुचेरी के खिलाफ 9 विकेट से शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Yash Dhull (Photo Source: Twitter)
Yash Dhull (Photo Source: Twitter)

अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 मैच में पुडुचेरी से मिली करारी हार के बाद, दिल्ली की टीम ने 21 वर्षीय बल्लेबाज यश ढुल को कप्तान के पद से हटा दिया है और आगामी मैचों में हिम्मत सिंह टीम की कमान संभालेंगे। सीनियर बल्लेबाज हिम्मत सिंह अब 12 जनवरी से जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की अगुवाई करेंगे।

अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे धुल को दिसंबर 2022 में दिल्ली की कमान सौंपी गई थी। उन्होंने फरवरी 2022 में पदार्पण किया था। उन्होंने अभी तक 43.88 की औसत से 1185 रन बनाए हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वो अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। उनके फॉर्म को देखते हुए दिल्ली की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला किया है। पुडुचेरी के खिलाफ नौ विकेट से हार के दौरान धुल दो और 23 रन ही बना पाए थे।

Yash Dhull को लेकर DDCA के संयुक्त सचिव ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने पीटीआई से कहा, ”यश प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन अभी फॉर्म में नहीं है। हम चाहते हैं कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करे और इसलिए हमने उसे कप्तानी के भार से मुक्त किया। हिम्मत हमारा सीनियर खिलाड़ी है और उसने टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है। वह टीम का कप्तान होगा।”

पिछले साल धुल की गैरमौजूदगी में हिम्मत ने एक मैच में दिल्ली की कप्तानी की थी। वहां दिल्ली ने मुंबई पर बड़ी जीत दर्ज की थी। हिम्मत ने 2017 में डेब्यू किया था और उन्होंने अभी तक 22 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और इशांत शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेलेंगे। सैनी को भारत ए टीम में चुना गया है जबकि इशांत केवल दिल्ली में होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

हिम्मत सिंह उम्र में यश ढुल से छह साल बड़े हैं, उनके पास कप्तानी का अनुभव है क्योंकि उन्होंने 21 वर्षीय खिलाड़ी की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान के रूप में अपनी भूमिका निभाई है। यह भी बता दें कि हिम्मत सिंह ने 39.13 की औसत से 1174 रन बनाए हैं। इसके अलावा, पिछले सीजन में 22 फर्स्ट क्लास मैचों में उनका औसत 45.25 का था।

यह भी पढ़ें: जनवरी 9- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp