वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
वाइफ (Wife) पर यह पोस्ट कर बुरे फंसे Tanzim Hasan Sakib, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई
भारत के खिलाफ सुपर फोर मैच में साकिब ने शानदार प्रदर्शन किया था।
अद्यतन - सितम्बर 19, 2023 12:04 अपराह्न

बांग्लादेश क्रिकेट के राइजिंग सुपर स्टार तंजिम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) का वनडे क्रिकेट में डेब्यू एशिया कप 2023 में शानदार रहा था। बता दें कि सुपर फोर मैच में उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और रोहित शर्मा व तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का विकेट निकाला।
दूसरी ओर, अब साकिब महिलाओं पर की गई एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सोशल मीडिया पर क्रिटिक्स के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि अपनी इस पोस्ट में साकिब ने बताया है कि आखिरी अगर एक पत्नी काम करती है तो क्या-क्या हो सकता है।
साकिब ने पोस्ट में लिखा- यदि पत्नी काम करती है तो पति के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते। यदि पत्नी काम करती है तो बच्चे के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते। अगर पत्नी नौकरी करती है तो उसकी खूबसूरती खराब हो जाती है। पत्नी नौकरी करे तो परिवार बर्बाद हो जाता है। पत्नी काम करे तो घूंघट खराब हो जाता है। पत्नी काम करे तो समाज बर्बाद हो जाता है।
देखें तंजिम हसन साकिब की यह सोशल मीडिया पोस्ट
बांग्लादेश का एशिया कप सुपर फोर में प्रदर्शन
दूसरी ओर, आपको एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो वह शाकिब अल हसन की कप्तानी में एक नई जर्सी में इस टूर्नामेंट में खेलने उतरी थी, लेकिन उसके प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ।
ग्रुप स्टेज में वह सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ ही जीत दर्ज कर पाए, तो उसके बाद सुपर फोर के आखिरी मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल की थी, लेकिन तब तक वे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके थे। बता दें कि टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर कुल 8वीं बार एशिया कप खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें- Asia में नंबर 1 बने Virat Kohli, इस मामले में BTS’ V और Jungkook को छोड़ा पीछे
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो