बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन ने अपने फेसबुक पोस्ट के लिए BCB से मांगी माफी, महिलाओं को लेकर की थी टिप्पणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन ने अपने फेसबुक पोस्ट के लिए BCB से मांगी माफी, महिलाओं को लेकर की थी टिप्पणी

Tanzim Hasan ने एक और पोस्ट में लिखा था कि, अगर पुरुष ने ऐसी महिला से शादी की जो यूनिवर्सिटी में लोगों से घुलने-मिलने की आदी है तो उनके बच्चों को एक आदर्श मां नहीं मिलेगी।

Tanzim Hasan Sakib. (Image Source: Twitter/X)
Tanzim Hasan Sakib. (Image Source: Twitter/X)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले बांग्लादेश के खिलाड़ी तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) इन दिनों काफी चर्चे में हैं। दरअसल वह एक विवाद में घिर गए हैं। उन्होंने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा टिप्पणी किया है, जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बॉर्ड से माफ़ी मांगनी पड़ी है। दरअसल तंजीम अपने फेसबुक पोस्ट के कारण मुश्किल में आ गए हैं।

हालांकि, उनका यह पोस्ट काफी पुराना है लेकिन इन दोनों काफी चर्चे में हैं। दरअसल तंजीम ने FB पोस्ट में महिला विरोधी’ बातें लिखी थी। उन्होंने ये पोस्ट साल 2022 में किया गया था। बता दें तंजीम ने अपने पोस्ट में लिखा था, अगर पत्नी बाहर जाकर काम करती है तो पति और बच्चों के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते है। अगर पत्नी काम करती है तो उसकी सुंदरता खराब हो जाती है, परिवार बर्बाद हो जाता है और समाज भी बर्बाद हो जाता है।

तंजीम हसन ने अपने पोस्ट के लिए माफी मांगी है

तंजीम ने एक और पोस्ट में लिखा था कि, अगर पुरुष ने ऐसी महिला से शादी की जो यूनिवर्सिटी में लोगों से घुलने-मिलने की आदी है तो उनके बच्चों को एक आदर्श मां नहीं मिलेगी। उनके इस पोस्ट को लेकर अब काफी विवाद हो रहा है। वहीं बीसीबी निदेशक ने कहा कि, उन्होंने इस मामले के बारे में तंजीम हसन से बात की है और उन्होंने पोस्ट के लिए माफी मांगी है और कहा कि इसका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।

यूनुस ने आगे कहा कि, क्रिकेट ऑपरेशन कमिटी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से तंजीम साकिब से बात की। मीडिया कमिटी ने भी उनसे संपर्क किया। हमने तंजीम को उनके फेसबुक पोस्ट को लेकर हो रही चर्चाओं के बारे में भी सूचित किया है। उन्होंने उन पोस्टों को किसी को ठेस पहुंचाने के मकसद से नहीं किए हैं।

यूनुस ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, तंजीम ने इस पोस्ट को अपने लिए लिखा है, किसी को निशाना बनाकर नहीं लिखा। अगर उन पोस्ट से किसी की भी भावनाएं आहत हुई हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें खेद है। उन्होंने महिलाओं को लेकर जो पोस्ट किए हैं, उसकी वह पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। वह महिला विरोधी नहीं हैं। हमने उन्हें चेतावनी दी है कि अगर वह भविष्य में फेसबुक पर कुछ पोस्ट करेंगे तो बीसीबी उस पर नजर रखेगी।

यहां पढ़ें: World Cup 2023 के लिए तैयार Eden Gardens का मैदान, नए लुक का वीडियो हुआ वायरल

close whatsapp