Asian Games में भारतीय फुटबाॅल टीम को चीयर करती हुई नजर आई Jemimah Rodrigues और Harmanpreet Kaur, मंधाना ने शेयर की वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asian Games में भारतीय फुटबाॅल टीम को चीयर करती हुई नजर आई Jemimah Rodrigues और Harmanpreet Kaur, मंधाना ने शेयर की वीडियो 

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे हैं 19वें एशियन गेम्स 

Smriti Mandhana and  Jemimah Rodrigues (Image Credit- Twitter)
Smriti Mandhana and Jemimah Rodrigues (Image Credit- Twitter)

चीन में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारतीय फुटबाॅल टीम को मंगलवार 19 सितंबर को हुए मुकाबले में मेजबान टीम के हाथों 5-1 से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, एक गोल कर खिलाड़ी राहुल केपी ने बराबरी कर ली थी, लेकिन बेहतरीन खेल के दम पर चाइना ने यह अपने नाम कर लिया।

लेकिन इस दौरान भारतीय फुटबाॅल टीम को सपोर्ट करने भारी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे थे। साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी फुटबाॅल टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थी।

बता दें कि इसको लेकर स्मृति मंधाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो अपलोड की जिसमें जेमिमा राॅड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर व देविका वैध को टीम को सपोर्ट करते हुए देखा जा सकता है। तो वहीं इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मंधाना ने इन तीनों महिला क्रिकेटरों को टैग किया व कैप्शन में लिखा- These kids

देखें स्मृति मंधाना की इंस्टाग्राम स्टोरी

साथ ही आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में अपने अभियान की शुरूआत 21 सितंबर को होने वाले मैच से करेगी, जब वह किसी क्वालिफाइंग टीम का सामना करेगी। गौरतलब है कि भारत समेत पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश बेहतर टी-20 रैंकिंग की वजह से पहले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।

तो वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान एक बार फिर हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, तो स्मृति मंधाना को उनका डिप्टी बनाया गया है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इस बार एशियन गेम्स में वूमेन इन ब्लू कैसा प्रदर्शन करने वाली है। वैसे टीम काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- जानें क्या है World Cup की गोल्डन टिकट? BCCI अभी तक रजनीकांत समेत इन हस्तियों को दे चुका है ये टिकट

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए