जानें क्या है World Cup की गोल्डन टिकट? BCCI अभी तक रजनीकांत समेत इन हस्तियों को दे चुका है ये टिकट - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानें क्या है World Cup की गोल्डन टिकट? BCCI अभी तक रजनीकांत समेत इन हस्तियों को दे चुका है ये टिकट

5 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है क्रिकेट वर्ल्ड कप

ICC World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
ICC World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (icc cricket world cup 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खास पहल की शुरूआत की है। बता दें कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बोर्ड ‘गोल्डन टिकट फाॅर इंडिया आइकंस’ पहल के तहत यह टिकट, देश की कुछ जानी-मानी हस्तियों को सौंप रहा है।

गौरतलब है कि सबसे पहले बीसीसीआई ने यह टिकट सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दी, तो उसके बाद यह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी दी गई। साथ ही आज 19 नवंबर, गुरूवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसे सुपरस्टार रजनीकांत को भी दी है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि आखिर क्या है ये वर्ल्ड कप की गोल्डन टिकट? तो आइए आपकी इस शंका को इस खबर के माध्यम से दूर करते हैं, व समझते है कि आखिर क्या है गोल्डन टिकट?

आसान भाषा में समझें क्या है गोल्डन टिकट

बता दें कि गोल्डन टिकट एक प्रकार का वीआईपी टिकट गेट पास है। इस टिकट से टिकट धारक को विश्व कप के मैच देखने का एक्सेस मिल जाएगा। साथ ही इस इस गोल्डन टिकट धारक को वो सारी लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी जो मैच एक मैच के दौरान वीआईपी टिकट धारक को दी जाती हैं।

दूसरी ओर, आपको आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में जानकारी दें तो यह भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 के बीच खेला जाएगा। तो वहीं भारत इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा।

ये भी पढ़ें- Asia में नंबर 1 बने Virat Kohli, इस मामले में BTS’ V और Jungkook को छोड़ा पीछे

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी