हरभजन सिंह ने की बांग्लादेश टीम पर बैन लगाने की वकालत - क्रिकट्रैकर हिंदी

हरभजन सिंह ने की बांग्लादेश टीम पर बैन लगाने की वकालत

Tamim Iqbal. (Photo Source: Getty Images)
Tamim Iqbal. (Photo Source: Getty Images)

फाइनल ओवर निदाहस टी-20 ट्राफी के 6 वें मैच में जो श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में खेला जा रहा था शुक्रवार को उसमे जिस तरह का बर्ताव देखा गया उसके बाद से बांग्लादेशी खिलाड़ियों की आलोचना हर किस ने की है और अब भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तो बांग्लादेश टीम पर बैन लगाने तक की सिफारिश कर दी है.

वापस बुला रहे थे बीच मैच से

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में बांग्लादेशी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने उस समय अपने खिलाड़ियों को बीच मैच से वापस बुलाने लगे जब अंपायर ने एक नो बॉल नहीं दी और इसी के बाद इस मैच में श्रीलंका और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली जिसके बाद आईसीसी ने शाकिब के उपर मैच का 25% फीस पर उन्होंने फाइन लगा दिया.

ये बेहद शर्मनाक वाक्या

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से बात करते हुए इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि “मैं उन घटनाओं के बारे में बात करना चाहता हूँ जिसमे मैं खुद शामिल रहा हूँ लेकिन यह एक ऐसी घटना थी जिसे हम बार – बार देखना चाहेंगे और इसके बाद आपको शर्म भी आएगी ये क्रिकेट के लिए बेहद शर्मनाक है और इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जरुर कुछ अच्छे फैन्स को दिए होंगे.”

आईसीसी ने सही निर्णय नहीं लिया

आईसीसी ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों की इस घटना को संज्ञान में लेकर फाइन लगाया था जो काफी नहीं था मुझे लगता है कि इस टीम को कुछ मैच खेलने पर बैन लगा देना चाहिए. क्योंकि इस तरह की घटना यदि हमें आगे रोकनी है तो हमें इन पर काफी कठोर निर्णय लेने होंगे.

क्रिस ब्रॉड को लेना चाहिए था कठोर निर्णय

हरभजन सिंह ने अपनी बात को आगे बढाते हुए बोला कि “अंपायरिंग करते समय कुछ गलतियाँ जरुर हो जाती है लेकिन इस पर कोई कुछ भी नहीं कर सकता है, आप किसी खिलाड़ी को मैदान से बाहर नहीं बुला सकते है. मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड को इस घटना पर काफी कठोर निर्णय लेना चाहिए था ना कि 25% फाइन लगाकर उन्हें छोड़ देना. मुझे लगता है कि ब्रॉड को इस पार काफी कड़ा निर्णय लेते हुए पूरी टीम को बैन कर देना चाहिए.”

close whatsapp