SA vs BAN: साउथ अफ्रीका से मिले पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश का टाॅप ऑर्डर बिखरा, 31 रन पर गंवाए 3 विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs BAN: साउथ अफ्रीका से मिले पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश का टाॅप ऑर्डर बिखरा, 31 रन पर गंवाए 3 विकेट

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य रखा है। 

South Africa vs Bangladesh (Image Credit- Twitter)
South Africa vs Bangladesh (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 23वां मैच आज 24 अक्टूबर, मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में अफ्रीकन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य रखा है।

तो वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश का टाॅप ऑर्डर बुरी तरह फेल साबित हुआ है। बता दें कि इस मैच में बांग्ला टाइगर्स ने सिर्फ 31 रनों के अंदर अपने टाॅप ऑर्डर के तीन महत्वपूर्ण विकट खो दिए हैं। सबसे पहले तंजिद हसन 12 रनों पर 7वें ओवर में मार्को यान्सेन की पहली गेंद पर हेनरिक क्लासेन को कैच दे बैठे, तो इसकी अगली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शन्तो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे गए।

दूसरी ओर, अगले ओवर में लिजार्ड विलियम्स ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (0) को हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। टीम ने 7.2 ओवर में अपने टाॅप ऑर्डर के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए हैं।

साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, वर्ल्ड कप मैच- 23, पहली पारी का हाल:

तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो साउथ अफ्रीका ने मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर क्विंटन डिकाॅक ने 174 रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो हेनरिक क्लासेन (90 रन, 49 गेंद) आज फिर तूफानी शतक बनाने से चूके। इसके अलावा एडेन मार्करम ने 60 और डेविड मिलर ने 34* रनों को योगदान दिया।

तो वहीं आपको बांग्लादेश की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो शुरू में कसी हुई गेंदबाजी करने वाली टीम ने अंतिम ओवरों में जमकर रन लुटाए। लेकिन फिर भी हसन महमूद को 2 और मेहदी हसन मिराज, शौरीफुल इस्लाम व शाकिब अल हसन को 1-1 विकेट मिला।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या बांग्लादेश साउथ अफ्रीका से मिले इस पहाड़ जैसे टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- Krunal Pandya को भी भाई हार्दिक पांड्या की तरह, टीम इंडिया का सुपरस्टार खिलाड़ी बनना है

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए