ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने की काफी खराब शुरुआत, बहुत जल्द गंवा दिए अपने दो महत्वपूर्ण विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने की काफी खराब शुरुआत, बहुत जल्द गंवा दिए अपने दो महत्वपूर्ण विकेट

लिटन दास भी 18 गेंदों में दो चौक की मदद से मात्र 13 रन बना कर आउट हो गए। उनका विकेट फजलहक फारूकी ने लिया।

BAN VS AFG (Pic Source-Twitter)
BAN VS AFG (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मुकाबला इस समय अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेटर एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम के सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अफगानिस्तान की टीम को 156 रन पर रोका।

बता दें, बांग्लादेश टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान के बल्लेबाज इस मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और 37.2 ओवर्स में टीम 156 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि जवाब में अफगानिस्तान ने भी बांग्लादेश के दो महत्वपूर्ण विकेट गिरा दिए हैं। युवा बल्लेबाज तंजिद हसन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र पांच रन बनाकर रनआउट हो गए। वहीं लिटन दास भी 18 गेंदों में दो चौक की मदद से मात्र 13 रन बना कर आउट हो गए। उनका विकेट फजलहक फारूकी ने लिया।

बांग्लादेश का पहला विकेट 19 रन पर गिरा जबकि 27 रन पर उन्हें दूसरा झटका लगा। भले ही बांग्लादेश टीम को बहुत ही कम स्कोर को चेज करना है लेकिन उन्हें बड़े आराम से इस मैच में बल्लेबाजी करनी होगी।

बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत

अफगानिस्तान टीम ने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी की और पहले विकेट के लिए इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज के बीच 47 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। जहां एक तरफ इब्राहिम जादरान ने इस मैच में 25 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रनों की बेहतरीन पारी खेली वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस मैच में 62 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

रहमत शाह ने इस मैच में 25 गेंदों में 1 चौकी की मदद से 18 रन बनाए जबकि कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 18 रनों की पारी खेली। बता दें, एक समय अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 112 रन था। हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से टीम 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। Azmatullah Omarzai ने भी 22 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बांग्लादेश की ओर से इस मैच में कप्तान शाकिब अल हसन ने 8 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया जबकि मेहदी हसन मिराज ने 9 ओवर में 25 रन देखकर तीन विकेट झटके। इन दोनों नहीं अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने से रोका। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया जबकि शोरीफुल इस्लाम ने 6.2 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट झटके।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए