BAN vs NZ प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, Live Streaming, जानें इस मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

BAN vs NZ प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, Live Streaming, जानें इस मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स

BAN vs NZ : बांग्लादेश (Bangladesh) और न्यूजीलैंड (New Zealand) तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Bangladesh vs New Zealand 2023 (Photo Source: Twitter)
Bangladesh vs New Zealand 2023 (Photo Source: Twitter)

जल्द ही वनडे विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है, जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। वहीं इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश (Bangladesh) और न्यूजीलैंड (New Zealand) तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज (21 सितंबर) खेला जाएगा।

दरअसल दोनों टीमें तीन मैचों के मुकाबले में हार के साथ उतर रही हैं क्योंकि बांग्लादेश की टीम को सुपर फोर स्टेज में हार का सामना करना पड़ा और एशिया कप 2023 से बाहर हो गई थी। जबकि न्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 1-3 से हारा था।

वनडे इतिहास में न्यूजीलैंड का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी रहा है

बता दें वनडे इतिहास में न्यूजीलैंड का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी रहा है क्योंकि दोनों टीमों के बीच खेले गए 38 मैचों में से कीवी ने 28 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि, दोनों टीमों ने एकदिवसीय विश्व कप 2023 से पहले अधिकांश मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है।

बांग्लादेश का नेतृत्व लिटन दास करेंगे जबकि कई सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में लॉकी फर्ग्यूसन को कीवी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन और ईश सोढ़ी जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। तो वहीं दूसरी ओर, महमूदुल्लाह और तमीम इकबाल की वापसी से बांग्लादेश को मजबूती मिली है।

पिच रिपोर्ट:

पिच की बात करें तो यह तीनों ही मुकाबले शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। स्पिनर इस मैदान पर बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं, जिसके कारण बल्लेबाजों को थोड़ा संभल कर खेलने की जरूरत होगी। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला फायदेमंद साबित हुआ है।

(BAN vs NZ) बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

बांग्लादेश (Bangladesh):
लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, महमदुल्लाह, तौहीद हर्दोय, महेदी हसन, तंजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम महमुद, रिशाद होसेन और नुरूल हसन

न्यूजीलैंड (New Zealand):

लॉकी फर्गुय्सन (कप्तान), फिन एलन, विल यंग, टॉम ब्लंडल, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, कोल मैकौंची, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड मैच (BAN vs NZ 1st ODI) कहां देखें: 

भारत में लाइव प्रसारण: फैनकोड (Fancode)

बांग्लादेश में प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग (Broadcast and Live Streaming)- टी स्पोर्ट्स ( T Sports)

न्यूज़ीलैंड में लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) – स्काईगो ऐप (SkyGo app)

न्यूज़ीलैंड में प्रसारण (Broadcast)-  स्काई NZ (Sky NZ)

बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड ODI सीरीज शेड्यूल (Bangladesh vs New Zealand ODI series schedule):

तारीख मैच वेन्यू
गुरुवार , September 21 पहला ODI शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम, ढ़ाका
शनिवार, September 23 दूसरा ODI शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम, ढ़ाका
मंगलवार, September 26 तीसरा ODI शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम, ढ़ाका

यहां पढ़ें : Asian Games 2023 में भारतीय टीम का दबदबा, महिला टीम ने खेली सबसे तेज T20 पारी

close whatsapp