U19 Asia Cup, 2023: दुबई में दहाड़े बांग्लादेश के शेर, भारत और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को हराया, अपने नाम किया एशिया कप का खिताब - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 Asia Cup, 2023: दुबई में दहाड़े बांग्लादेश के शेर, भारत और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को हराया, अपने नाम किया एशिया कप का खिताब

फाइनल में बांग्लादेश के लिए अशीकर रहमान शिब्ली ने 129 रनों की शानदार पारी खेली

Bangladesh U19 vs United Arab Emirates U19, Final (Image Credit- Twitter)
Bangladesh U19 vs United Arab Emirates U19, Final (Image Credit- Twitter)

Bangladesh U19 vs United Arab Emirates U19, Final: जारी अंडर 19 एशिया कप 2023 का फाइनल मैच आज 17 दिसंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया। बता दें कि इस मैच में अंडर 19 बांग्लादेश ने यूएई अंडर 19 को 195 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है।

तो वहीं मैच में बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज अशीकर रहमान शिब्ली ने 129 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया। साथ ही टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी अवाॅर्ड मिला।

टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों में 126 की औसत से कुल 378 रन बनाए। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर अपने नाम किया। गौरलतब है कि बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका को 9 विकेट तो दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 4 विकेट से हराया था।

बांग्लादेश बनाम यूएई अंडर 19 एशिया कप 2023 फाइनल मैच का हाल:

तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो यूएई ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से ओपनर अशीकर रहमान शिब्ली ने 129 रनों की शानदार पारी खेली, तो चौधरी मोहम्मद रिजवान ने 60 रन बनाए। इसके अलावा अरिफुल इस्लाम ने 50 रनों की पारी खेली।

दूसरी ओर, यूएई की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अयमान अहमद को सर्वाधिक 4 विकेट मिले, तो ओमिद रहमान को 2 विकेट मिले। इसके अलावा हार्दिक पाई व ध्रुव पराशर को 1-1 विकेट मिला। इसके बाद जब यूएई बांग्लादेश से मिले 283 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी के सामने 24.5 ओवर में मात्र 87 रनों पर ऑलआउट हो गई व मैच को 195 रनों से गंवा दिया।

यूएई के लिए फाइनल मैच में ध्रुव पराशर ही 25 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा टीम के 9 खिलाड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। दूसरी ओर, बांग्लादेश की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो मरुफ मृदा व रौहनत दौल्लाह बोर्सन को 3-3 विकेट मिले। तो मोहम्मद इकबाल हुसैन इमों व परवेज रहमान जिबौं को 2-2 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें- SA vs IND 1st ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने ठोका अर्धशतक 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए