नाहिद राणा ने बाबर आजम को अपनी गति से काफी परेशान किया: रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट के बाद बासित अली ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

नाहिद राणा ने बाबर आजम को अपनी गति से काफी परेशान किया: रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट के बाद बासित अली ने दिया बड़ा बयान

पहले टेस्ट में बाबर आजम को बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा के खिलाफ काफी परेशान होते हुए देखा गया।

Babar Azam (Pic Source-X)
Babar Azam (Pic Source-X)

रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। इस मुकाबले में मेजबान का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उन्हें पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान टीम के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम भी पहले टेस्ट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए। दूसरी पारी की बात की जाए तो बाबर आजम ने 22 रन बनाए। पहले टेस्ट में बाबर आजम को बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा के खिलाफ काफी परेशान होते हुए देखा गया। नाहिद राणा ने इस पूरे मैच में अपनी गति से बाबर आजम को काफी परेशान किया। अब इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने अपना पक्ष रखा है।

बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की और कहा कि, ‘आप सब ब्रैडमैन है, है ना? आईसीसी के नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम है। बाबर आजम का एक कैच ड्रॉप भी हुआ था लेकिन नाहिद राणा ने उनके खिलाफ लगातार अच्छी गेंदबाजी की। नाहिद राणा ने बाबर आजम को अपनी गति से काफी परेशान किया। उनके जैसा शानदार बल्लेबाज इस मैच में अपने पैर को सही तरीके से नहीं चल पाए।’

यह रही वीडियो:

पाकिस्तान की दूसरी पारी को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने रखा अपना पक्ष

बासित अली ने आगे कहा कि, ‘पाकिस्तान कोच लगातार यह बोलते हुए नजर आए हैं की पिच का इस्तेमाल अच्छी तरह से करें। लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में निराशाजनक बल्लेबाजी की। क्या पाकिस्तान बल्लेबाजी करना भूल गया है या बांग्लादेश ने कोई मैजिक किया?’

अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट को पाकिस्तान जरूर अपने नाम करना चाहेगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू हो रहा है। दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान टीम जबरदस्त वापसी करना चाहेगी। दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?