आईपीएल 2025 में पारी के शुरू होने से पहले सभी बल्लेबाजों के बल्ले अंपायर्स करेंगे चेक, बड़ी रिपोर्ट आई सामने। CricTracker Hindi

आईपीएल 2025 में पारी के शुरू होने से पहले सभी बल्लेबाजों के बल्ले अंपायर्स करेंगे चेक, बड़ी रिपोर्ट आई सामने

ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि आईपीएल 2025 की पारी से पहले अंपायर्स सभी खिलाड़ियों के बल्ले को चेक करेंगे।

IPL Bats (Pic Source-X)
IPL Bats (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले काफी समय से ऐसा देखने को मिल रहा है कि फील्ड अंपायर्स खिलाड़ियों के बैट को चेक कर रहे हैं। दरअसल, अंपायर्स यह देखना चाह रहे हैं कि जो भी खिलाड़ी बल्लेबाजी करते समय ज्यादा बड़े बल्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे वह हटा दें।

यह सब देखने को तब मिल रहा जब अंपायर ने चेक किया कि बल्लेबाज पहले दूसरे बल्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं और जब वह बल्लेबाजी करने आ रहे हैं तब वह अपने बल्ले को बदल दे रहे हैं। हालांकि, अब ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि आईपीएल 2025 की पारी से पहले अंपायर्स सभी खिलाड़ियों के बल्ले को चेक करेंगे।

क्या कहता है नियम?

15 अप्रैल को खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मैच के दौरान अंपायर्स ने सुनील नरेन, एनरिक नॉर्खिया और आंद्रे रसेल का बल्ला चेक किया था। तीनों बल्लेबाजों का बैट टेस्ट में फेल हुआ जिसके बाद उन्हें बैट बदलना पड़ा। इससे पहले भी फिल साल्ट और हार्दिक पांड्या का बल्ला अंपायर मैच के दौरान चैक करते हुए नजर आए हैं। अंपायरों द्वारा ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई भी बल्लेबाज नियमों से बड़ा या भारी बल्ला लेकर अनुचित लाभ न उठाए।

बैट की चौड़ाई 4.25 इंच (10.8 सेमी) तक सीमित है, अधिकतम गहराई 2.64 इंच (6.7 सेमी) है और किनारे 1.56 इंच (4.0 सेमी) से अधिक नहीं होने चाहिए। हैंडल बैट की कुल लंबाई का 52% से अधिक नहीं होना चाहिए। कवरिंग सामग्री की मोटाई 0.04 इंच (0.1 सेमी) तक सीमित है, और किसी भी टो प्रोटेक्शन की मोटाई 0.12 इंच (0.3 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, बैट को आधिकारिक बैट गेज के माध्यम से आसानी से गुजरना चाहिए।

नियमों के अनुसार, दो ओपनिंग बल्लेबाजों के बल्लों को चौथे अंपायर द्वारा चेक किया जाएगा, जब वे मैदान में प्रवेश करेंगे, जबकि मैदान पर मौजूद दो अधिकारी हर अन्य बल्लेबाज के बल्ले को क्रॉस-जांच करेंगे। पहले, बैट जांच मैच के दिन से पहले की जाती थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों द्वारा अगले दिन अलग बैट्स के साथ लौटने के बाद यह खामी उजागर हुई है।

close whatsapp