भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
बीच मैच में Cramps ने किया शुभमन गिल का खेल खराब, मां से नहीं देखा गया ये नजारा
कीवी टीम के खिलाफ शुभमन गिल खेल रहे थे कमाल की पारी।
अद्यतन - नवम्बर 15, 2023 4:17 अपराह्न
मुंबई में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है, जहां युवा बल्लेबाज शुभमन गिल टीम के लिए जमकर रन बना रहे थे। लेकिन इस दौरान युवा बल्लेबाज दर्द से परेशान नजर आया और ऐसा लगा कि गिल को किसी की नजर लग गई। जिसके बाद वो बीच में ही बल्लेबाजी छोड़ पवेलियन लौट गए।
शुभमन गिल से पहले दिखा रोहित का धमाका
जी हां, एक तरफ टीम इंडिया के शुभमन गिल रन बटोर रहे थे, तो दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा ने तेजी से स्कोर आगे बढ़ाने का काम किया। अपनी पारी में हिटमैन ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए दिए, लेकिन एक बार फिर से लंबा शॉट मारने के चक्कर में वो अपना विकेट खो बैठे। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ये किसकी नजर लग गई शुभमन गिल को आज?
*कीवी टीम के खिलाफ शुभमन गिल खेल रहे थे कमाल की पारी।
*लेकिन लगातार आ रहे Cramps के कारण गिल हुए रिटायर्ड हर्ट ।
*गिल ने अपनी पारी में बना लिए हैं 65 गेंदों में 79 रन।
*बल्लेबाज को पवेलियन जाता देखकर चिंता में दिखी उनकी मां।
पवेलियन लौटते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल का वीडियो
कुछ तरह आउट हुए आज कप्तान रोहित शर्मा
विराट कोहली ने फिर लगाया अर्धशतक
गिल के बाद विराट कोहली का बल्ला भी जमकर चल रहा है, जहां विराट ने वर्ल्ड कप 2023 का अपना 6वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। साथ ही वर्ल्ड कप में इस समय में विराट के नाम सबसे ज्यादा रन है और दूसरे नंबर पर डी कॉक हैं। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपने वनडे करियर का 49वां शतक पूरा किया था, जिसके बाद उन्होंने मास्टर ब्लास्टर के वनडे शतकों की बराबरी कर ली थी। अब सभी की नजर उनके 50वें शतक पर है और शायद आज वो देखने को मिल सकता है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो