'उनके जैसा अब कोई और नहीं होगा'- एमएस धोनी की तारीफ में आर अश्विन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनके जैसा अब कोई और नहीं होगा’- एमएस धोनी की तारीफ में आर अश्विन

अश्विन ने कहा कि ये मेरा अभी तक के आईपीएल में सबसे बेहतरीन अनुभव रहा है।

MS Dhoni and Ravi Ashwin
MS Dhoni and Ravi Ashwin. (Photo Source: Twitter)

दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाना आसान नहीं होता है। बता दें, अश्विन ने अपना आईपीएल डेब्यू महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में किया था। धोनी ने अश्विन को सबसे पहले आईपीएल और फिर बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका दिया।

धोनी की बल्लेबाजी को लेकर रविचंद्र अश्विन ने कहा कि वो एक कमाल के खिलाड़ी हैं। उनकी माने तो टी-20 क्रिकेट में नीचे बल्लेबाजी करते हुए मैच जीतना बहुत मुश्किल काम है और धोनी ने ये कई बार किया है।

एमएस धोनी की तारीफ में अश्विन ने दिया बड़ा बयान

रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि, टी-20 में निचले क्रम में बैटिंग करना बहुत मुश्किल है, मैंने लंबे वक्त तक महेंद्र सिंह धोनी को देखा है और हर बार मेरे मुंह से Wow ही निकलता है। वह बार-बार वही चीज सही करते हैं, गेम को धीमा करके आखिर तक ले जाते हैं में ये चीजें मैं नहीं कर पाउंगा, तब शायद मैं गेम ही छोड़ दूंगा।

ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मुकाबला जिताने की क्षमता रखते हैं और धोनी उनमें से एक हैं। आज के समय में ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो धोनी बनना चाहते हैं, उनसे बहुत कुछ सीखना चाहते हैं। लेकिन दूसरा धोनी बनना नामुमकिन है।

आईपीएल के इस संस्करण में अश्विन राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेल रहे हैं। टीम के कप्तान संजू सैमसन ने कई मुकाबलों में रविचंद्रन अश्विन का बल्लेबाजी क्रम बदला है और उन्होंने उन सभी मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने गेंदबाजी से भी टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। बता दें गेंदबाजी में अभी तक अश्विन ने 14 मुकाबलों में 11 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी में 30.50 के औसत से 183 रन बनाए हैं।

close whatsapp