बल्लेबाजी क्रम करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है- केदार जाधव का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

बल्लेबाजी क्रम करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है- केदार जाधव का बड़ा बयान

केदार जाधव ने कहा कि, बल्लेबाजी नंबर करियर को आकार देने में बहुत बड़ा अंतर डालता है।

Kedar Jadhav (Photo Source: Twitter)
Kedar Jadhav (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के खिलाड़ी केदार जाधव का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बढ़िया परफॉर्म किया है खासकर ODI फॉर्मेट में। उन्होंने 73 ODI मैच खेले हैं, जिसमें केदार जाधव का औसत 42.09 का रहा और स्ट्राइक रेट की बात करें तो 101 से अधिक था। हालांकि उन्होंने ज्यादातर नंबर 6 पर बल्लेबाजी की है।

बता दें फरवरी 2020 के बाद से केदार जाधव टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं। दरअसल हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में केदार जाधव ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में कोल्हापुर टस्कर्स टीम के लिए खेलने को लेकर अपने अनुभव और टॉप आर्डर पर बल्लेबाजी करने को लेकर बात की।

बल्लेबाजी नंबर करियर को आकार देने में बहुत बड़ा अंतर डालता है- केदार जाधव 

दरअसल केदार जाधव ने टॉप आर्डर बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, अपने घरेलू मैदान पर इस खेल को खेलने में सफल होना हमेशा एक अद्भुत एहसास देता है। जैसा कि मेरे अधिकांश सहकर्मियों के साथ मैंने पहले रणजी ट्रॉफी या पुणे में क्लब गेम में भी खेला है। इसका हिस्सा बनना मुझे काफी अच्छा लगता है। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां आप अपने खेल का आनंद लेते हैं और वही करते हैं जो आपको वास्तव में करना पसंद होता है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, आईपीएल में मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता है। दरअसल हमेशा मुझे निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाता है। लेकिन यह मेरे लिए मौका है जहां मैं अपनी बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन कर सकता हूं। दरअसल बल्लेबाजी नंबर करियर को आकार देने में बहुत बड़ा अंतर डालता है।

इसके साथ ही केदार जाधव का कहना है कि, MPL 2023 में अपना कार्यकाल समाप्त करने के बाद वह आगामी फर्स्ट क्लास सीजन में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि, वर्तमान में मैं सिर्फ महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के लिए खेल रहा हूं  लेकिन फिर इसके बाद मैं प्रथम श्रेणी सीजन पर ध्यान केंद्रित करूंगा। हालांकि उसके बाद मैं देखूंगा कि भविष्य में मेरे लिए क्या होगा। बता दें MPL में सोलापुर रॉयल्स के खिलाफ ओपनिंग करते हुए केदार जाधव ने 52 गेंदों पर 85 रनों की तूफानी पारी खेली।

close whatsapp