भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
BBL 2023-24: मुझे बिल्कुल लगा कि थॉमस रॉजर्स आउट थे: मोइसेज हेनरिक्स
इस मैच में मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी सिक्सर्स को हराया और इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।
अद्यतन - Dec 27, 2023 5:01 pm

बिग बैश लीग 2023-24 में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच बेहतरीन मुकाबला खेला गया था। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी सिक्सर्स को हराया और इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।
हालांकि इस मुकाबले के दौरान सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेज हेनरिक्स ने मेलबर्न स्टार्स के सलामी बल्लेबाज थॉमस रॉजर्स का बेहतरीन कैच पकड़ा। तमाम लोग इस कैच को देखकर हैरान रह गए। यही नहीं सिडनी सिक्सर्स के सभी खिलाड़ियों ने इस कैच के पूरे होने के बाद अपने कप्तान को जोर से गले लगाया।
बता दें, मोइसेज हेनरिक्स मिड ऑफ की ओर खड़े हुए थे। गेंद उनके ऊपर से जा रही थी लेकिन सिडनी सिक्सर्स के कप्तान ने काफी बेहतरीन कूद लगाई और इस कैच को एक हाथ से पकड़ा। हालांकि जब रिप्ले देखा जा रहा था तब ऐसा लग रहा था कि मोइसेज हेनरिक्स ने यह कैच सही तरीके से नहीं पकड़ा है और गेंद जमीन को छू रही थी जब वो कैच पूरा कर रहे थे।
हालांकि थॉमस रॉजर्स को आउट दे दिया गया। ऐसा ही कुछ एशेज में भी देखने को मिला था। मिचेल स्टार्क ने इस सीरीज के दौरान एक कैच पकड़ा था जो काफी हद तक ऐसा ही था और इसकी भी जमकर आलोचना हुई थी।
मुझे लगा वो आउट है: मोइसेज हेनरिक्स
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक मोइसेज हेनरिक्स ने कहा कि, ‘मुझे लगा कि थॉमस आउट है। गेंद मेरे कंट्रोल में ही थी। मुझे ऐसा कभी भी नहीं लगा कि जब मैं गिर रहा था तब गेंद मेरे हाथ से छूट गई थी। मैंने रिप्ले को बिल्कुल भी नहीं देखा क्योंकि उस समय फिजियो मुझे देख रहे थे। मैं खुद काफी हैरान था कि आखिर इसको क्यों देखा जा रहा है। यह आउट था।’
मोइसेज हेनरिक्स ने आगे कहा कि, ‘एशेज में भी स्टार्क ने बिल्कुल सही कैच पकड़ा था। पहले डिस्मिसल के बाद इतना नहीं देखा जाता था लेकिन अब पहले जैसा नहीं है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं कभी भी गेंद से अपना कंट्रोल नहीं खोया था।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो