BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए की U19 महिला टीम की घोषणा, स्वेता सहरावत को मिली कमान
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी U19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम।
अद्यतन - नवम्बर 20, 2022 7:38 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) की ऑल इंडिया वूमेन सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने 20 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए U19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से शुरुआत होगी। इस सीरीज के सभी मैच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बांद्रा कुर्ला काॅम्पलेक्स (बीकेसी) में होंगे।
बता दें कि सीनियर सिलेक्शन क्रिकेट कमेटी ने स्वेता सहरावत को टीम की कमान सौंपी है। गौरतलब है कि स्वेता ने हाल में ही अंडर 19 इंडिया A की तरफ से खेलते हुए इंडिया B के खिलाफ जीत दर्ज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही बता दें कि इस चतुष्कोणीय महिला U19 T20 सीरीज के फाइनल में स्वेता ने शानदार प्रदर्शन किया था।
शानदार रहा था स्वेता का प्रदर्शन
स्वेता सहरावत ने फाइनल में 30 गेंदो 43 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान स्वेता ने पांच चौके लगाने के अलावा 2 बड़े-बड़े छक्के भी लगाए थे। साथ ही उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 151.85 के स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए थे। और अब फैंस को उनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत की अंडर 19 टीम-
स्वेता सहरावत (कप्तान), शिखा शलोत, त्रिशा जी, सौम्या तिवारी (उपकप्तान), सोनिया मेहदिया, हुर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीतास सधु , फलक नाज और शबनम एमडी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल:
पहला टी-20: 27 नवंबर
दूसरा टी-20: 29 नवंबर
तीसरा टी-20: 1 दिसंबर
चौथा टी-20: 4 दिसंबर
पांचवा टी-20: 6 दिसंबर
बता दें कि इस टी-20 सीरीज के माध्यम से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अंडर 19 महिला महिला क्रिकेट टीम को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहती है। क्योंकि अगले साल साउथ अफ्रीका में पहला अंडर 19 महिला टी-20 विश्व कप 14 से 29 जनवरी के बीच खेला जाना है। हालांकि इससे पहले यह टूर्नामेंट 2021 में खेला जाना था लेकिन कोरोना की वजह से यह टूर्नामेंट नहीं हो पाया था।