Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की Evening न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 04 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

1) Ranji Trophy 2024: मुंबई ने तमिलनाडु को दूसरे सेमीफाइनल में पारी और 70 रनों से हराकर बनाई फाइनल में जगह

रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई और तमिलनाडु के बीच बीकेसी स्थित शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में खेला गया। बता दें कि इस मैच में मुंबई ने तमिलनाडु को एकतरफा अंदाज में पारी और 70 रनों से हराकर, 48वीं बार रणजी ट्राॅफी के फाइनल में जगह बना ली है। मैच में हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024 शुरू होने से पहले CSK को लगा तगड़ा झटका, माही का ये मैच विनर पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर!

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के पहले हाफ से बाहर हो गए हैं। अनुभवी कीवी प्लेयर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान अपने बाएं अंगूठे में चोट लगी थी और इस वजह से वो पहले टेस्ट से भी बाहर हो गए। हालांकि, मेडिकल टीम की आगे की जांच और सलाह के बाद, अब यह फैसला लिया गया है कि 32 वर्षीय कॉनवे को सर्जरी की जरूरत है।(पढ़ें पूरी खबर

3) IND vs ENG: “सिर्फ 23 ओवर गेंदबाजी करने से कोई थकता नहीं है”- बुमराह को रेस्ट दिए जाने के फैसले पर गावस्कर

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में खेला गया था, उस मैच में टीम मैनेजमेंट ने दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम देने का फैसला किया था। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच जसप्रीत बुमराह के रेस्ट पर सवाल उठाए हैं।(पढ़ें पूरी खबर

4) अपनी बढ़ती उम्र के साथ यंग हो रहे हैं धोनी, फैन्स ये वीडियो देख हो गए माही के फिर से कायल

CSK टीम के कप्तान धोनी के इन दिनों कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, माही के ये वीडियो आ रहे हैं जामनगर से। जहां इन वीडियो में कभी माही सलमान खान से मिल रहे हैं, तो कभी डांडिया खेल रहे हैं। इसी कड़ी में कप्तान साहब का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हद से ज्यादा ही यंग दिख रहे हैं और फैन्स को ये वीडियो हद से ज्यादा पसंद आ रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2024: आईपीएल से पहले एडेन मार्करम को बड़ा झटका, हैदराबाद ने इस वर्ल्ड कप चैंपियन को बनाया टीम का नया कप्तान

IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट इस बार 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच से शुरू होगा। दूसरी ओर, इस सीजन के शुरू होने से पहले 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की लीडरशिप में बड़ा बदलाव किया है।(पढ़ें पूरी खबर)

6) IPL 2024: 3 प्लेयर जो CSK में कर सकते हैं डेवोन कॉनवे को रिप्लेस, एक तो 160 की स्ट्राइक रेट से बनाता है रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरू होने पहले CSK की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार प्लेयर डेवोन कॉनवे चोट की वजह से आधे सीजन से बाहर हो गए हैं। दरअसल कॉनवे को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I में चोट लगी थी, जिस वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। (पढ़ें पूरी खबर

7) IPL 2024: “भारत दूसरे घर जैसा है “-SRH की कप्तानी मिलते है पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ खेलने से पहले भारत को दूसरा घर बताया। 30 वर्षीय प्लेयर आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर बने, जब SRH ने उन्हें खरीदने के लिए 20.5 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं आज 4 मार्च को SRH ने आगामी सीजन के लिए कमिंस को कप्तान भी नियुक्त कर दिया।(पढ़ें पूरी खबर)

8) WPL 2024: 3 बड़े रिकाॅर्ड जो गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में देखने को मिले

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के जारी सीजन का 10वां मैच कल 3 मार्च, रविवार को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के चलते गुजरात को 25 रनों से हरा दिया है। मैच के बारे में बात करें तो दिल्ली ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग (55) की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। (पढ़ें पूरी खबर

9) WPL 2024: गहरे संकट में हैं गुजरात जायंट्स, हरलीन देओल और स्नेह राणा की फिटनेस बनी सिरदर्द

Women’s Premier League 2024: गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को जारी महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में जोरदार झटका लगा है, क्योंकि उनके स्टार प्लेयर स्नेह राणा और हरलीन देओल इस समय चोटिल हैं। पिछले साल अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रहने के बाद, गुजरात जायंट्स (GG) एक बार फिर जारी महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में सबसे निचले पायदान पर है, और अब हरलीन देओल और स्नेह राणा टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण बन गए हैं।(पढ़ें पूरी खबर) (पढ़ें पूरी खबर)

10) IND vs ENG 2024: कुलदीप यादव के लिए यादगार साबित हो सकता है धर्मशाला टेस्ट; इन दिग्गजों की एलिट लिस्ट में शामिल होने का है मौका

भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में सीनियर ऑफ-स्पिनर आर अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एलिट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) खेल के सभी प्रारूपों में 50 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बनने से केवल 4 विकेट दूर है, और चाइनामैन गेंदबाज यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम मुकाबले में हासिल कर सकते हैं।(पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp