WPL 2024 ऑक्शन के लिए प्लेयर लिस्ट आई सामने, जानें टीमों के हिसाब से ओपन स्लॉट और उपलब्ध सैलरी कैप - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024 ऑक्शन के लिए प्लेयर लिस्ट आई सामने, जानें टीमों के हिसाब से ओपन स्लॉट और उपलब्ध सैलरी कैप

मुंबई में 9 दिसंबर को होने वाले WPL 2024 ऑक्शन में कुल 165 क्रिकेटर शामिल होंगे।

WPL (Photo Source: Twitter)
WPL (Photo Source: Twitter)

WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन काफी सफल रहा और अब यह एक बार फिर फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर को मुंबई में होने वाले ऑक्शन से हो रही है।

इस बीच, महिला प्रीमियर लीग (WPL) ने 2 दिसंबर को आधिकारिक मीडिया रिलीज में आगामी टाटा महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के लिए प्लेयर ऑक्शन लिस्ट जारी कर दी है। मुंबई में 9 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में कुल 165 क्रिकेटर शामिल होंगे। WPL द्वारा ऑक्शन के लिए जारी लिस्ट में 165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं।

WPL 2024 Auction में 109 अनकैप्ड खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे

WPL 2024 ऑक्शन में कुल 56 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि 109 अनकैप्ड खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस बीच, पांच WPL टीमों के पास अधिकतम 30 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिसमें 9 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। आगामी ऑक्शन में 50 लाख रुपये हाईएस्ट रिजर्व मूल्य है, जिसमें केवल दो खिलाड़ियों डींड्रा डॉटिन और किम गर्थ ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है। वहीं दूसरी ओर, चार खिलाड़ी 40 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं।

यहां पढ़िए: BCCI ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए किया महिला टीम का ऐलान

आपको बता दें, आगामी WPL 2024 ऑक्शन में गुजरात जायंट्स (GG) को सबसे अधिक 10 स्थान भरने हैं, जिसमें से उन्हें तीन विदेशी खिलाड़ियों की तलाश करने होगी, वहीं दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) है, जिन्हें इस ऑक्शन में 7 स्लॉट भरने हैं और उन्हें भी 3 विदेशी खिलाड़ियों की तलाश होगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC), मुंबई इंडियंस (MI) और यूपी वॉरियर्स (UPW) को 1-1 विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत है, जबकि उनके पास उपलब्ध स्लॉट क्रमशः 3, 5 और 5 है।

किसके पास कितना पैसा है शेष?

आपको बता दें, WPL 2024 नीलामी के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC), मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात जायंट्स (GG), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के पास क्रमशः 2.25 करोड़, 2.1 करोड़, 5.95 करोड़, 3.35 करोड़ और 4 करोड़ रूपये का पर्स उपलब्ध है। इस समय महिला प्रीमियर लीग (WPL) की पांचो टीमों के पास 60 खिलाड़ी उपलब्ध है, जिनमें से 21 खिलाड़ी विदेशी है, जिन पर उन्होंने कुल 50.85 करोड़ रूपये खर्च किए हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए