BCCI ने Byju’s से 158 करोड़ रुपये का बकाया निकलवाने के लिए NCLT से लगाई गुहार - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI ने Byju’s से 158 करोड़ रुपये का बकाया निकलवाने के लिए NCLT से लगाई गुहार

Byju’s ने भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी स्पांसर के रूप में OPPO को रेप्लस किया था।

Byju’s and BCCI. (Image Source: X)
Byju’s and BCCI. (Image Source: X)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 4 दिसंबर को दावा किया है कि घाटे में चल रही एडटेक फर्म Byju’s ने उन्हें 158 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। Moneycontrol की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NLCT) वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार Byju’s ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को उनकी डील के अनुसार 158 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल वेबसाइट के अनुसार, “Byju’s को सामान्य नोटिस ईमेल के माध्यम से दिनांक 06.01.2023 को जारी किया गया था और टीडीएस को छोड़कर, 158 करोड़ रुपये की डिफ़ॉल्ट राशि दिखाई गई थी।”

NCLT ने Byju’s को दो सप्ताह का समय दिया

इस बीच, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने इस मामले में जवाब देने के लिए Byju’s को दो सप्ताह का समय दिया है और उसके बाद BCCI को अपना पक्ष रखने के लिए एक और सप्ताह का समय दिया है। आपको बता दें, Byju’s इस साल मार्च तक टीम इंडिया का जर्सी स्पांसर था।

यहां पढ़िए: SA20 में एमएस धोनी और विराट कोहली को देखना चाहते हैं एबी डिविलियर्स

वहीं दूसरी ओर, यह मामला 8 सितंबर को दायर किया गया था, लेकिन यह आधिकारिक तौर पर 15 नवंबर को दर्ज किया गया था। BCCI और Byju’s की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के बीच मामले की आखिरी सुनवाई 28 नवंबर को होनी थी, लेकिन अब यह 22 दिसंबर को होगी।

BCCI के साथ बातचीत कर रहा है Byju’s

Byju’s ने साल 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी स्पांसर के रूप में OPPO को रेप्लस किया था। अब खबरों में दावा किया जा रहा है कि Byju’s इस लेनदेन का मामला निपटाने के लिए BCCI के साथ बातचीत कर रहा है।

आपको बता दें, फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म DREAM11 ने 358 करोड़ रुपये में 2027 तक भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के स्पेंसर अधिकार हासिल किए हैं, जबकि Adidas के पास किट स्पांसर के अधिकार है। वहीं, टीम इंडिया 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए