वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में हुई अमोल मजूमदार की एंट्री! - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में हुई अमोल मजूमदार की एंट्री!

अमोल मजूमदार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्साहित है।

Amol Muzumdar. (Image Source: IPL/X)
Amol Muzumdar. (Image Source: IPL/X)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आखिरकार मुख्य कोच मिल ही गया, क्योंकि घरेलू क्रिकेट के दिग्गज अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 25 अक्टूबर को अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।

आपको बता दें, भारतीय महिला टीम काफी लंबे समय से बगैर कोच के खेल रही थी, और इस दौरान उन्होंने कई विदेशी दौरे भी किए। इस बीच, अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी नाम कमाया है।

CAC और BCCI को मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद: Amol Muzumdar

मजूमदार ने 171 मैचों में 30 शतकों की मदद से 11,000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन बनाए। मजूमदार ने अपने शानदार 21 साल लंबे करियर में 100 से अधिक लिस्ट ए मैच और 14 T20 मैचों में भी हिस्सा लिया। उन्होंने मुंबई के साथ कई रणजी ट्रॉफी खिताब जीते और फिर असम और आंध्र प्रदेश का भी प्रतिनिधित्व किया।

यहां पढ़िए: CWC 2023: माइकल वॉन ने विराट कोहली की तुलना लियोनेल मेसी के साथ करते हुए की बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने पर अमोल मजुमदार (Amol Muzumdar) ने BCCI की आधिकारिक रिलीज में कहा: “मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होने पर बहुत सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं CAC और BCCI को मुझ पर भरोसा करने और महिला टीम के लिए मेरी अप्रोच और रोडमैप पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

‘हम हर बॉक्स पर टिक करने की पूरी कोशिश करेंगे’

यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करने और उन्हें शानदार परिणाम हासिल करने के लिए सही तैयारी और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए बहुत उत्सुक हूं। हमारे लिए अगले दो साल बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस दौरान दो वर्ल्ड कप होने वाले हैं। हम कोचिंग और सहयोगी स्टाफ के साथ हर बॉक्स पर टिक करने और सफल होने का सबसे अच्छा मौका देने की पूरी कोशिश करेंगे।”

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?