एक बार फिर ICC और BCCI की जुगलबंदी के आगे PCB की एक न चली! - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक बार फिर ICC और BCCI की जुगलबंदी के आगे PCB की एक न चली!

इस महीने के अंत में वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है।

PCB, BCCI and ICC. (Image Source: Twitter)
PCB, BCCI and ICC. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में और अफगानिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को चेन्नई में होने वाले मैचों के लिए स्थानों की अदला-बदली करने का अनुरोध किया था।

PCB की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलने की मांग को नहीं मिला ग्रीन सिग्नल

जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20 जून को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ बैठक की, और वे इस नतीजे पर पहुंचे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कि यह मांग वाजिब नहीं है, नतीजन उन्होंने पाकिस्तान की इस मांग की ठुकरा दिया। ICC और BCCI ने इस फैसले की जानकारी 21 जून को PCB को दी कि वे उपरोक्त ODI वर्ल्ड कप 2023 मैचों के स्थानों में अदला-बदली नहीं कर पाएंगे।

यहां पढ़िए: लीड स्पॉन्सरशिप अधिकार के लिए BCCI ने 350 करोड़ रुपए का बेस प्राइस निर्धारित किया

आपको बता दें, चेन्नई की पिच अक्सर स्पिनरों को मदद करती है, इसलिए पाकिस्तान ने ICC से अनुरोध किया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका वर्ल्ड कप 2023 मैच बेंगलुरु से चेन्नई शिफ्ट किया जाए, वहीं वे अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेलना चाहते थे। लेकिन BCCI ने एक बार फिर PCB की नहीं चलने दी, और न्यायसंगत फैसला लिया ताकि ऑस्ट्रेलिया के साथ गलत न हो।

इस महीने के अंत में हो सकती है वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा

इस बीच, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ICC और BCCI दोनों ने कहा है कि पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 मैचों के लिए वेन्यू बदलने का कोई जायज कारण नहीं है, इसलिए उन्होंने पाकिस्तान की इस मांग को खारिज कर दिया है। आपको बता दें, ICC इवेंट्स के मैचों के लिए वेन्यू का चयन केवल मेजबान टीम के हाथ में है, इसके अलावा कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। हालांकि, मेजबान टीम को किसी भी बदलाव के लिए ICC की अनुमति की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा, सुरक्षा मुद्दे के कारण ही आयोजन स्थल में बदलाव पर विचार किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर, ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 27 जून को आगामी ODI वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

close whatsapp