रिपोर्ट: लीड स्पॉन्सरशिप अधिकार के लिए BCCI ने 350 करोड़ रुपए का बेस प्राइस निर्धारित किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्ट: लीड स्पॉन्सरशिप अधिकार के लिए BCCI ने 350 करोड़ रुपए का बेस प्राइस निर्धारित किया

BCCI ने 14 जून को राष्ट्रीय टीम के प्रमुख प्रायोजक अधिकारों के लिए टेंडर जारी किया था जो 26 जून तक खरीद के लिए उपलब्ध है।

A View BCCI Logo (Photo Source: Getty Images)
A View BCCI Logo (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सरशिप अधिकारों के लिए आधार मूल्य 350 करोड़ रुपए निर्धारित किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 14 जून को राष्ट्रीय टीम के प्रमुख प्रायोजक अधिकारों के लिए टेंडर जारी किया था जो 26 जून तक खरीद के लिए उपलब्ध है।

बता दें, BCCI ने पिछले प्रमुख प्रायोजक एडटेक कंपनी बायजूस द्वारा भुगतान की गई राशि से कम आधार मूल्य निर्धारित किया है। बायजूस घरेलू मैचों के लिए प्रत्येक मुकाबले 5.07 करोड़ रुपए और ICC और ACC टूर्नामेंट के लिए प्रति मैच 1.56 करोड़ रुपए का भुगतान कर रही थी।

द इकनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट बोर्ड ने प्रायोजक अधिकारों के लिए आधार मूल्य में काफी कमी की है और इसे अब 350 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। एक खेल व्यवसाय विशेषज्ञ ने विज्ञापनों के लिए मौजूदा बाजार को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के फैसले को सही बताया है।

विशेषज्ञ ने रखा अपना पक्ष

इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक विशेषज्ञ ने कहा कि, ‘BCCI ने जो लीड स्पॉन्सर अधिकार के लिए बेस्ट प्राइस रखा है वो बहुत ही अच्छा है। विज्ञापन का बाजार इस समय काफी मजबूत और कठिन है और नए युग के प्रायोजक जो क्रिकेट पर बड़ी रकम खर्च कर रहे हैं उन्होंने फंडिंग सर्दियों के कारण अपने मार्केटिंग बजट में भारी कटौती की है।’

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और द्विपक्षीय मैचों में अनुमानित 2,000-2,500 करोड़ रुपये की ऑन-ग्राउंड प्रायोजन सूची इस साल उपलब्ध होगी, जैसा कि खेल, ईस्पोर्ट्स और मनोरंजन के ग्रुपएम दक्षिण एशिया प्रमुख विनीत कार्णिक ने कहा है।

ग्रुपएम इंडिया स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप रिपोर्ट 2023 में कहा गया है कि भारतीय खेल उद्योग का विज्ञापन राजस्व 2022 में 49% बढ़कर 14,209 करोड़ रुपये हो गया, और 2023 में 16,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। एजेंसी ने आगे कहा कि विज्ञापन राजस्व संभावित रूप से 2025 के अंत तक 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़े: जून 21- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

 

close whatsapp