रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों को लेकर BCCI ने दी बड़ी अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों को लेकर BCCI ने दी बड़ी अपडेट

रणजी ट्राफी 2021-22 के सभी नॉकआउट मुकाबले 30 मई से 26 जून तक खेले जायेंगे।

Ranji Trophy
Ranji Trophy. (Photo Source: Twitter)

रणजी ट्रॉफी के सभी लीग के मैच समाप्त हो चुकें हैं अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद उसके सभी नॉकआउट मुकाबले खेले जायेंगे। रणजी के पहले चरण में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। नॉकआउट मैचों में आठ ऐसी टीमों ने जगह बनाई है जिन्होंने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।

नॉकआउट में सात मैच होंगे जो क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में खेले जायेंगे। रणजी ट्रॉफी का आयोजन 13 जनवरी से होना था लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के चलते इसको स्थगित कर दिया गया और अब इसको दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। नॉकआउट मैचों में आठ टीमों का चयन हुआ है जिसमें मध्य प्रदेश, बंगाल, कर्नाटक, मुंबई, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश और झारखंड शामिल हैं।

इस बीच खबर ये भी है कि रणजी ट्रॉफी 2021-22 के सभी मुकाबले बेंगलुरु में आयोजित किए जायेंगे हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन क्रिकबज के मुताबिक BCCI आंतरिक रूप से जून में बेंगलुरु में मौसम की स्थिति को देखते हुए नॉकआउट मैच को लेकर फैसला ले सकती है।

नॉकआउट मुकाबले 30 मई से 26 जून तक खेले जायेंगे

रणजी ट्रॉफी के सभी नॉकआउट मैच IPL के तुरंत बाद यानी की 30 मई से 26 जून तक खेले जाएंगे। IPL का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा, पिछले साल कोरोना की महामारी की वजह से रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन बीसीसीआई ने इस साल रणजी ट्रॉफी  को दो चरणों में आयोजित करने का फैसला लिया गया।

हालांकि रणजी ट्रॉफी को फिर से रद्द होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन राज्य क्रिकेट संघों ने बीसीसीआई से अनुरोध किया और अंत में टूर्नामेंट को 17 फरवरी से शुरू कर दिया गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 2019-20 के बाद कौन सी टीम रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतेगी।

close whatsapp