विराट कोहली की वजह से BCCI इस नियम में करने जा रहा है बड़ा बदलाव! विदेशी दौरे पर परिवार से जुड़ा है मामला

विराट कोहली की वजह से BCCI इस नियम में देने जा रहा है ढील, विदेशी दौरे पर परिवार से जुड़ा है मामला

आइए आपको इस मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विदेशी दौरों पर, भारतीय खिलाड़ियों के साथ परिवार की मौजूदगी के स्टे वाले नियम में बड़ा बदलाव कर सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इसको लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भी बड़ा बयान दिया है।

इन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर खिलाड़ी विदेशी दौरे के दौरान लंबे समय तक अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं, तो उन्हें अनुमति के लिए क्रिकेट बोर्ड को आवेदन करना होगा।

बता दें कि इस नियम लेकर अनुभवी बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि हाई प्रेशर गेम और नाकारात्मक परिणामों के वक्त परिवार के साथ रहना एक खिलाड़ी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। एक खिलाड़ी अकेले होटल के कमरे में निराश नहीं बैठ सकता।

दूसरी ओर, अब बीसीसीआई इस नियम में ढील देने की प्लानिंग कर रहा है। इस नियम को लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर्स सोर्स ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- अगर खिलाड़ी चाहते हैं कि उनके परिवार दौरे पर ज्यादा समय तक रहें, तो वे अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीसीसीआई अपने हिसाब से फैसला लेगा।

क्या है फैमिली स्टे पॉलिसी?

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार के बाद, जब भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था, तो बीसीसीआई ने इसके बाद खिलाड़ियों के लिए एक 10 पाॅइंट की गाइडलाइन जारी की थी। बीसीसीआई ने विदेशी दौरे के समय खिलाड़ियों के परिवार के साथ रहने को लेकर दिशा-निर्देश तय किए।

नए नियम के अनुसार खिलाड़ी 45 दिनों से अधिक चलने वाली सीरीज या टूर्नामेंट में 14 दिनों तक परिवार को अपने साथ रख सकते हैं। साथ ही, छोटे दौरे के लिए यह सीमा घटाकर सिर्फ 7 दिन कर दी गई थी। लेकिन बीसीसीआई विराट कोहली के बयान के बाद, इस नियम पर ढील देने पर विचार कर रहा है।

close whatsapp