जानिए क्यों ऑफलाइन हुआ दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड 'बीसीसीआई' - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए क्यों ऑफलाइन हुआ दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ‘बीसीसीआई’

BCCI
BCCI. (Photo Source: Twitter)

 

एक तरफ जहां टीम इंडिया सेंचुरियन मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के छक्के छुड़ा रही थी वहीं दूसरी तरफ दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड कही जाने वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक वेवसाइट www.bcci.tv ऑफलाइन हो गई। जी हां दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की वेबसाइट उनके डोमेन को रिन्यू नहीं कराने के कारण ऑफलाइन हो गई।

वेबसाइट पंजीकरण कराने वाली रजिस्टर. कॉम और नेमजेट .कॉम ने इस डोमेन का नाम सार्वजनिक बोली के लिए रखा है और इस पर सात बोली मिली , जिससे में से सबसे अधिक बोली 270 डॉलर की लगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ये डोमेन 2 फरवरी 2006 से 2 फरवरी 2019 तक मान्य था। हालांकि इसको अपडेट करवाने की तारीख 3 फरवरी 2018 थी। ये काफी शर्मनाक भी है कि वेबसाइट उस समय ऑफलाइन हुई, जब टीम इंडिया सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेल रही थी। गौरतलब है कि बीसीसीआई वेबसाइट हर कैटेगरी के मैचों के लाइव स्कोर का अहम स्त्रोत है। एक तरफ जहां टीम इंडिया सेंचुरियन मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के छक्के छुड़ा रही थी वहीं दूसरी तरफ दुनिया की सबसे अमीर होर्ड कही जाने वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक

सितंबर में दुनिया के सबसे शक्तिशाली बोर्ड ने स्टार स्पोर्ट्स को 2.55 बिलियन डॉलर में मीडिया राइट्स बेचे थे। इसके अलावा बोर्ड को आईसीसी की तरफ से भी कम से कम 405 मिलियन डॉलर रेवेन्यु मिला था। इसके बावजूद ऐसी भूल चूक होना समझ से परे है।

close whatsapp