BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी चढ़ा पुष्पा फिल्म का बुखार, देखिए किस तरह से उन्होंने जीता अपने अभिनय से सभी का दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी चढ़ा पुष्पा फिल्म का बुखार, देखिए किस तरह से उन्होंने जीता अपने अभिनय से सभी का दिल

श्रीवल्ली पर रवींद्र जडेजा, डेविड वार्नर, ड्वेन ब्रावो, विराट कोहली और शाकिब अल हसन सहित कई क्रिकेटरों ने अल्लू अर्जुन की नकल की।

Sourav Ganguly as Pushpa (Photo Source: Twitter)
Sourav Ganguly as Pushpa (Photo Source: Twitter)

एक तरफ इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत को लेकर फैंस में खुमार दिखाई पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ तीन महीने बाद भी पुष्पा मूवी के डायलॉग और गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। क्रिकेट के कई खिलाड़ियों ने पुष्पा के मशहूर डायलॉग ‘झुकेगा नहीं’ पर एक्टिंग की थी। सुपरहिट पुष्पा मूवी से अल्लू अर्जुन ने काफी उपलब्धियां हासिल की।

वहीं ‘झुकेगा नहीं’ डायलॉग और ‘श्रीवल्ली’ की धुन भारतीय खिलाड़ियों सहित कई विदेशी खिलाड़ियों को भी पसंद आया। श्रीवल्ली पर रवींद्र जडेजा, डेविड वार्नर, ड्वेन ब्रावो, विराट कोहली और शाकिब अल हसन सहित कई क्रिकेटरों ने अभिनेता के कदमों की नकल करके प्रशंसकों का मनोरंजन किया है।

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी किया श्रीवल्ली पर डांस

कई खिलाड़ियों द्वारा अल्लू अर्जुन की एक्टिंग की गई और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। सौरव गांगुली द्वारा किये गए स्टेप का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांगुली ने बांग्ला टीवी पर ‘दादा गिरी अनलिमिटेड’ शो को होस्ट कर रहे थे। उस दौरान एक लड़के द्वारा ‘झुकेगा नहीं’ डायलॉग बोला उसके बाद गांगुली ने ‘श्रीवल्ली’ पर अल्लू अर्जुन की एक्टिंग की। उस वीडियो का प्रशंसक भरपूर आनंद ले रहे हैं।

हालांकि IPL के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है इस वजह से BCCI काफी व्यस्त होगी। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। इस सीजन में 2011 के बाद 10 फ्रेंचाइजियों ने भाग लिया है, नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) अपने डेब्यू सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

प्रशंसकों के लिए यह सीजन काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस बार मैदानों में कोरोना के नियमों को देखते हुए 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गयी है। पिछले दो सालों में कोरोना ने क्रिकेट जगत को खासा प्रभावित किया है। IPL के दो सीजन बंद दरवाजों के पीछे खेले गए।

close whatsapp