Ashwin 500: रविचंद्रन अश्विन के इतिहास रचने पर BCCI सचिव ने किया स्पेशल ट्वीट - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashwin 500: रविचंद्रन अश्विन के इतिहास रचने पर BCCI सचिव ने किया स्पेशल ट्वीट

जय शाह ने अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने पर बधाई दी

R Ashwin and Jay Shah. (Image Source: X)
R Ashwin and Jay Shah. (Image Source: X)

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इतिहास रच दिया है। उन्होंने जैक क्रॉली को आउट करते ही 500 टेस्ट विकेट लेने का ऐतिहासिक कारनामा किया है। इसके साथ ही वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

इस शानदार रिकॉर्ड पर क्रिकेट जगत से अश्विन को बधाई मिली। इसके अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी।

अश्विन पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी अटैक पर आएं और दाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर क्रॉली को मैच का अपना पहला शिकार बनाया। इस तरह अश्विन ने बेन डकेट और जैक क्रॉली की 89 रनों की साझेदारी पर लगाम लगाई।

500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने अश्विन

आपको बता दें कि विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के आखिरी में अश्विन 499 विकेट पर थे और ऐसा लगा कि उन्होंने आखिरी पारी में टॉम हार्टले को आउट करके अपना 500वां विकेट हासिल कर लिया, लेकिन तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले के बाद वह उपलब्धि हासिल करने से दूर रह गए।

हालांकि, अब अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने के साथ खास क्लब में शामिल हो गए हैं। बता दें कि दिग्गज अनिल कुंबले ने 105वें टेस्ट में 500 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी, जबकि अश्विन ने यह मील का पत्थर अपने 98वें टेस्ट में ही हासिल कर लिया।

जय शाह ने अश्विन की सराहना की और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए रविचंद्रन अश्विन को सलाम। आपकी उत्कृष्ट प्रतिभा और अटूट प्रतिबद्धता ने क्रिकेट इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है।’

 

close whatsapp