IND vs ENG: राजकोट में घुटनों के बल फील्डिंग करते नजर आए जॉनी बेयरस्टो, तस्वीरें हुईं वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: राजकोट में घुटनों के बल फील्डिंग करते नजर आए जॉनी बेयरस्टो, तस्वीरें हुईं वायरल

दूसरे दिन भारतीय टीम 445 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Jonny Bairstow fields on his knees
Jonny Bairstow fields on his knees

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 445 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हालांकि, भारतीय पारी के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो को घुटनों के बल फील्डिंग करते देखा गया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुईं।

दरअसल, गेंद नीची रह रही थी और इस चुनौती से निपटने के लिए जॉनी बेयरस्टो ने यह तरकीब निकाला। ताकि अगर कोई कोच उनके पास आता है तो लपक सके। उन्होंने यह योजना तब आजमाई जब कुलदीप यादव जो रूट के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे।

बहरहाल, अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव का विकेट चटकाया। कुलदीप ने फ्लिक का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे विकेटकीपर बेन फोक्स के दस्तानों में समा गई। इसके बाद बल्ले से शानदार दिख रहे रवींद्र जडेजा 112 रन बनाकर जो रूट का शिकार बने।

 

बेन डकेट ने इंग्लैंड को दिलाई शानदार शुरुआत

पहले दिन सुबह भारत ने 33 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 204 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए मेजबान टीम को संकट से बाहर निकाला। रोहित के 131 रन पर आउट होने के बाद डेब्यूटेंट सरफराज खान ने आक्रामक क्रिकेट खेला। उन्होंने रन आउट होने से पहले 62 रन बनाये।

दूसरे दिन जडेजा की पारी 112 रनों पर समाप्त हुई। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा डेब्यूटेंट सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने क्रमश: 62 और 46 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के लिए मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए।

वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। इस दौरान बेन डकेट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों में अपना पचासा जड़ दिया।

close whatsapp