BCCI सचिव जय शाह ने पूरा किया अपना वादा, कुल 4 राज्यों में लगाए 100,000 पौधे - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI सचिव जय शाह ने पूरा किया अपना वादा, कुल 4 राज्यों में लगाए 100,000 पौधे

जय शाह ने 4 राज्यों में कुल 100,000 पौधे लगाए।

Jay Shah (Pic Source-Twitter)
Jay Shah (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आज एक शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पर्यावरण में सुधार करने के लिए असम, गुजरात, कर्नाटक और केरल में फैले 1,47,000 पेड़ों की खेती की परियोजना के हिस्से के रूप में 100,000वां पौधा लगाकर इस शानदार काम को पूरा किया।

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ़ के दौरान, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रत्येक डॉट गेंद के लिए 500 पेड़ लगाने की योजना बनाई थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा की थी, साथ ही यह भी कहा था कि गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में फेंकी गई 84 डॉट गेंदों के कारण बोर्ड पहले ही 42,000 पौधे जोड़ चुका है। शाह ने आगे था कहा कि अब यह गेंदबाज के हाथ में है कि वह लगाए जाने वाले पेड़ों की संख्या बढ़ाते रहें।

जय शाह ने जो बोला वो उन्होंने पूरा किया। उन्होंने इन सभी राज्यों में कुल 100,000 पौधे लगाए। वो खुद यह चाहते थे कि देश का पर्यावरण और भी अच्छा हो और इसी वजह से उन्होंने इस पहल की शुरुआत की थी।

जय शाह ने पूरा किया अपना वादा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 1 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से मात देकर इस सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि यह मैच एक और कारण की वजह से काफी खास रहा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मैच की हर डॉट गेंद पर 500 पौधे लगाने का फैसला किया था।

इस मुकाबले में कुल 84 डॉट गेंदें फेंकी गई जिसका मतलब यह था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कुल 42,000 पौधे लगाएगा। ऐसा भी देखा गया था कि जब भी इस मैच में डॉट गेंद फेंकी जा रही थी तब उस जगह स्पेशल ग्राफिक की बदौलत पेड़ की तस्वीर स्क्रीन पर नजर आ रही थी। कई लोगों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की यह पहल काफी अच्छी लगी और जब कई फैंस ने उनकी इस पहल की जमकर प्रशंसा की तब BCCI ने इस बात का ऐलान किया कि क्वालीफायर 2 और फाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखना को मिलेगा।

इसका मतलब यह है कि क्वालीफायर 1, क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच में कुल मिलाकर जितनी डॉट गेंदें फेंकी गई थी उसको देखकर प्रत्येक डॉट गेंद पर BCCI ने 500 पौधे लगाए।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए