BCCI and IPL

IPL 2024 के बीच BCCI टीम मालिकों के साथ करेगा बैठक, जानें क्या है पूरा मामला

BCCI and IPL Trophy (Image Source: BCCI)
BCCI and IPL Trophy (Image Source: BCCI)

आईपीएल का 17वां संस्करण इस वक्त खेला जा रहा है और अब तक 13 मुकाबले खेले भी जा चुके हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम मालिकों के साथ 16 अप्रैल को मीटिंग करेगा। यह मीटिंग अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।

आईपीएल के 2025 संस्करण से पहले मेगा नीलामी का आयोजन होना है और कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मेगा नीलामी को 2025 से खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि, बीसीसीआई इस प्रक्रिया को जारी रखने के लिए उत्सुक है, जिसमें फ्रेंचाइजी आईपीएल खिताब जीतने के लिए नए चेहरों को टीम में शामिल करती हैं।

बता दें कि 16 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई उसी दिन अहमदाबाद में 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बैठक करेगा। इसके लिए सभी टीम मालिकों को आमंत्रण भेज दिया गया है।

बैठक में शामिल होंगे बीसीसीआई के पदाधिकारी

इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल शामिल होंगे। माना जा रहा है कि मीटिंग के बारे में पत्राचार आईपीएल के सीईओ हेमंग अमीन ने भेजा था।

हालांकि, बैठक का उद्देश्य क्या है, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि बीसीसीआई कई नितिगत फैसलों पर चर्चा कर सकता है, मुख्य रूप से अगले साल होने वाली मेगा-नीलामी से संबंधित। एक सूत्र ने कहा, ”वे आईपीएल के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।”

बैठक में प्रति टीम रिटेंशन की संख्या निर्धारित करने पर विचार किया जा सकता है। क्योंकि मेगा नीलामी से पहले रिटेंशन के मामले पर अलग-अलग टीमों की अलग-अलग राय है। इसलिए माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस मामले पर टीम मालिकों से चर्चा कर कोई समाधान निकाल सकता है।

पिछले कई रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ टीमों ने कथित तौर पर आठ रिटेंशन की अनुमति देने का सुझाव दिया था। हालांकि, अन्य टीमें चाहती हैं कि ये संख्या कम हो। इसके अलावा बैठक में राइट टू मैच कार्ड पर भी चर्चा हो सकती है, जो कि IPL 2022 से पहले पिछली मेगा नीलामी में मिस था। उस समय, प्रति टीम केवल चार रिटेन्शन की अनुमति थी, जिसमें अधिकतम तीन भारतीय या दो विदेशी थे।

 

close whatsapp