नवाबों के शहर लखनऊ के होटल से टीम इंडिया का वीडियो वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

नवाबों के शहर लखनऊ के होटल से टीम इंडिया का वीडियो वायरल

BCCI ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया एक वीडियो।

Team India (Image Credit- Instagram)
Team India (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया इन दिनों लगातार क्रिकेट खेल रही है, इसकी कड़ी में रोहित एंड कम्पनी लखनऊ पहुंच गई है। जहां नवाबों के शहर से भारतीय टीम श्रीलंका सीरीज का आगाज करेगी, इस सीरीज भी टीम का फोकस सिर्फ और सिर्फ जीत पर होगा। टीम इंडिया को लंका टीम के खिलाफ 3 टी-20 मैच और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, वहीं टी-20 सीरीज का आगाज लखनऊ से हो रहा है और यहां से टीम इंडिया का एक वीडियो सामने आया है।

लखनऊ के होटल में क्या कर रही है टीम इंडिया ये?

साल 2021 की तरह इस साल भी भारतीय टीम को लगातार क्रिकेट खेलना है, जिसे देखते हुए BCCI भी खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रख रही है और समय-समय पर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जा रहा है। लेकिन सभी सीरीजों का आयोजन अभी भी सख्त बायो बबल में ही हो रहा है, ऐसा ही कुछ लखनऊ में दिखने को मिला है। यहां के होटल में भी दोनों टीम के लिए सख्त बबल तैयार हुआ है।

*BCCI ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया एक वीडियो।
*इस वीडियों में टीम इंडिया के खिलाड़ी ले रहे हैं होटल में एंट्री।
*कड़े और सख्त बायो बबल के बीच हुई है टीम इंडिया की एंट्री।
*टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने लगा रखा था सही तरीके से मास्क।

BCCI ने ये वीडियो किया है साझा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

विजय रथ पर सवार है टीम इंडिया

दूसरी ओर टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है, जहां टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, जहां पोलार्ड की टीम को पहले वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना कर पड़ा और फिर टी-20 में टीम इंडिया ने सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2021 में न्यूजीलैंड की टीम को 3-0 से हरा दिया, लेकिन बाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

close whatsapp