IPL 2021 के फेज-2 में दर्शकों को स्टेडियम में अनुमति को लेकर BCCI कोषाध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2021 के फेज-2 में दर्शकों को स्टेडियम में अनुमति को लेकर BCCI कोषाध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट

आईपीएल-14 का फेज-2 यूएई में 19 सितंबर से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के साथ शुरू होगा।

IPL trophy. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2021 का फेज-2 यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसका पहला चरण भारत में खेला जा रहा था लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बचे हुए आईपीएल मैच को यूएई में करवाने का निर्णय लिया गया। 2020 में भी आईपीएल का पूरा सीजन यूएई में दर्शकों के बिना हुआ था, लेकिन आने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में इस बार यूएई के स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति दी जा सकती है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि वे लोग फेज-2 के लिए दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति देने पर काम कर रहे हैं। धूमल ने ये भी कहा कि यह फैसला यूएई सरकार को लेना है और बोर्ड ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल हो क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।

खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता: अरुण धूमल

अरुण धूमल ने Latestly.com से बातचीत करते हुए कहा कि “हम लोग इस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि यूएई सरकार इस बार मैदान के अंदर दर्शकों को आने की अनुमति देगी क्योंकि यूएई में लगभग सभी लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं। उम्मीद है कि मैदान के अंदर दर्शक देखने को मिलेंगे लेकिन इसके साथ-साथ हमें खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। हालांकि, इस पर आखिरी निर्णय वहां की सरकार को ही लेना है।”

आईपीएल 2022 में होंगी 10 टीमें: धूमल

धूमल ने इस बात की भी पुष्टि की है कि आईपीएल 2022 में दो नई टीमें देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि “इस समय सभी की नजरें आईपीएल फेज-2 पर होंगी और उम्मीद है कि यह सीजन बेहद मजेदार होगा। आठ टीमों के साथ यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा। अगले सीजन से आपको 10 आईपीएल टीमें देखने को मिलेंगी।”

आईपीएल 14 का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

close whatsapp