वर्ल्ड कप 2023 से पहले BCCI का कड़ा कदम, आयोजन स्थलों के निरीक्षण के लिए बनाई उप समिति
इस साल 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है।
अद्यतन - Jul 26, 2023 1:01 pm

इस साल के आखिरी में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। आईसीसी ने टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 5 अक्टूबर से मल्टी नेशन टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक उप समिति का गठन किया है। यह उप समिति आयोजन स्थल का निरीक्षण और बुनियादी ढांचे पर सब्सिडी देने का कार्य करेगा।
इसके लिए बीसीसीआई ने नए कर्मियों को नियुक्त नहीं किया है। पांच पदाधिकारी अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष आशीष सेहलर, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया आयोजन स्थलों का निरीक्षण करेंगे। वहीं आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल, पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी, एपेक्स काउंसिल के पूर्व सदस्य प्रभतेज भाटिया और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ए शंकर समेत पांच पदाधिकारी बुनियादी ढांचे पर सब्सिडी देंगे।
बीसीसीआई सचिव ने मेल के जरिए किया सूचित
क्रिकबज के हवाले से बीसीसीआई सचिव ने राज्य अधिकारियों को मेल के जरिए बताया कि, हम आशा करते हैं कि ये उप-समितियां हमारे साझा लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में लगन से काम करेंगी। हम साथ मिलकर ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को सफल बना सकते हैं और भारतीय क्रिकेट के विकास में योगदान दे सकते हैं।
आपको बता दें कि आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने वाले पदाधिकारियों को दो धड़ों में बांट दिया गया है। 1983 विश्व कप विजेता और वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी अहमदाबाद और चेन्नई के विकास कार्य की देखरेख करेंगे। वहीं सचिव जय शाह दिल्ली और धर्मशाला की देखरेख करेंगे। उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला हैदराबाद और बैगलोर की देखभाल करेंगे। इसके अलावा कोषाध्यक्ष आशीष सेहलर पुणे, लखनऊ और गुवाहाटी की देखरेख करेंगे।
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम कई प्रमुख मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला और सबसे महत्वपूर्ण फाइनल शामिल हैं। ऐसे में यह वर्ल्ड कप का सबसे अहम आयोजन स्थल है। वहीं मुंबई और कोलकाता टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की मेजबानी करेंगे। संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया इन दोनों स्थानों निरीक्षण करेंगे। वहीं तिरुवनंतपुरम की भी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि यहां कुछ अभ्यास मैच खेले जाएंगे।