PCB अध्यक्ष पद छोड़ने से पहले नजम सेठी ने लिए बड़े फैसले! इन शख्सों को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB अध्यक्ष पद छोड़ने से पहले नजम सेठी ने लिए बड़े फैसले! इन शख्सों को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारियां

उस्मान वहला को पाकिस्तान बोर्ड के डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट के पद पर नियुक्त कर दिया गया है।

Najam Sethi (Photo Source: Twitter)
Najam Sethi (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। पाकिस्तान वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगी या नहीं? इस पर बड़ा संशय बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार बीसीसीआई और आईसीसी के सामने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर मांगे कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी जल्द ही अपना पद छोड़ने के लिए तैयार है।

नजम सेठी नए हेड बनने की रेस से भी पीछे हट गए हैं। अब जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष का ऐलान होगा। अध्यक्ष पद छोड़ने से पहले नजम सेठी ने PCB संगठन के संरचना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। एक नए अप्रोच की तरफ जाने के लिए नजम सेठी ने उल्लेखनीय नियुक्तियां की है और बोर्ड के भीतर कुछ सदस्यों को प्रमोशन भी दिया है।

उस्मान वहला को मिली बड़ी जिम्मेदारी

उस्मान वहला को डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। आपको बता दें इस पद पर उस्मान वहला की नियुक्ति महत्वपूर्ण नियुक्तियों में से एक हैं। उस्मान वहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान की भागीदारी के सभी पहलुओं की देखरेख और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी निभाएंगे। वहीं प्लेयर सिलेक्शन, टीम मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजिक शेड्यूलिंग में भी उस्मान वहला बड़ी भूमिका निभाएंगे।

उस्मान वहला के अलावा अदनान अली को सीनियर मैनेजर ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशन के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। जहां वह पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट गतिविधियों के आयोजन के प्रभारी होंगे। वहीं रजा रशीद को जनरल मैनेजर ऑफ मीडिया डिपॉर्टमेंट के पद पर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े- शादाब खान को Ravindra Jadeja के दर्जे का क्रिकेटर मानते हैं मैथ्यू हेडन!

बिलाल कुरैशी को पाकिस्तान क्रिकेट में उच्च अंपायरिंग मानकों को बनाए रखने के लिए जनरल मैनेजर ऑफ अंपायर और रेफरी के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। वहीं शोएब नवीद जो अमेरिकी क्रिकेट के लिए काम कर चुके हैं, उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग का जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया है। आपको बता दें बलूचिस्तान हाई कोर्ट ने सोमवार को स्टे ऑर्डर के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया है।

close whatsapp