VIDEO: BBL-13 में बेन मैकडेर्मोट ने लगाया ऐसा सिक्स, एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: BBL-13 में बेन मैकडेर्मोट ने लगाया ऐसा सिक्स, एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए खिलाड़ी

लगाए गए सिक्स की ऊंचाई इतनी अधिक थी कि गेंद मैदान में नजर नहीं आया

Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes, BBL 2023-24
Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes, BBL 2023-24

बिग बैश लीग 2023-23 में आज 26वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला जा रहा है। होबार्ट ने टॉस जीतकर रेनेगेड्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस तरह मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट के सलामी बल्लेबाजों कालेब ज्वेल और बेन मैकडेर्मोट ने तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि, कालेब सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें फर्गस ओ नील ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद बेन मैकडेर्मोट और राइट ने पारी को संभाला। इस दौरान मैकडेर्मोट के एक सिक्स ने सभी का दिल जीत लिया।

दरअसल, दूसरे ओवर में मैकडेर्मोट ने रोजर्स के खिलाफ गगनचुंबी सिक्स लगाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां तक कि मैदानी अंपायर्स भी भौचक्के रह गए। सिक्स की ऊंचाई इतनी अधिक थी कि गेंद मैदान में नजर नहीं आया और वह स्टेडियम के छत पर जाकर गिरा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ।

यहां देखें वो गगनचुंबी सिक्स

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। शान मार्श (0) के रूप में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद जॉर्डन कॉक्स और जोनाथन वेल्स ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। जॉर्डन ने 36 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 47 रन बनाए। जबकि वेल्स ने 25 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

होबार्ट हरिकेन्स की ओर से टिम डेविड, राइली मेरेडिथ, नाथन एलिस और निखिल चौधरी को 1-1 विकेट मिले। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट ने खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैंऔर  मैकडेर्मोट 23 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं।

ये भी पढ़ें-  बीच मैदान पर जब कप्तान रोहित शर्मा की फिसली जुबान, कहा साउथ अफ्रीका वालों की !@#$% कर दूंगा मैं

close whatsapp