वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले बेन स्टोक्स ने सभी टीमों को दी कड़ी चेतावनी, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा विस्फोटक शतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले बेन स्टोक्स ने सभी टीमों को दी कड़ी चेतावनी, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा विस्फोटक शतक

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

Ben Stokes (Pic Source-Twitter)
Ben Stokes (Pic Source-Twitter)

इस समय इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लंदन के कैनिंग्टन ओवल में चार मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। अभी तक इस वनडे सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किया है।

तीसरे वनडे मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने शुरुआत काफी अच्छी की और इंग्लैंड के शुरुआती दो विकेट मात्र 13 रन पर ही गिरा दिए।

यह भी पढ़े:रोहित शर्मा ने पूरे किए वनडे क्रिकेट में अपने 10000 रन, पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान की जमकर प्रशंसा की

बेहतरीन बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद जो रूट भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 7 गेंदों में एक चौके की मदद से सिर्फ चार रन ही बना पाए। दो विकेट जल्द करने के बाद बेन स्टोक्स और डेविड मलान ने तीसरे विकेट के लिए 199 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। हालांकि इस मैच में डेविड मलान शतक नहीं जड़ पाए और 96 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 95 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से यह रन बनाए।

बेन स्टोक्स ने जड़ा अपना चौथा वनडे शतक

हालांकि बेन स्टोक्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनका वनडे प्रारूप में चौथा शतक है। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और सबसे अच्छी बात यह है कि अब इंग्लिश ऑलराउंडर अपने फॉर्म में वापस आ चुके हैं।

फिलहाल इंग्लैंड बड़ा स्कोर बनाने को देखेगा और इस मैच को भी अपने नाम करना चाहेगा। न्यूजीलैंड को भी यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। बता दें, पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था जबकि दूसरे वनडे को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था।

 

 

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज