फैन्स को धोनी कर रहे हैं अब कंफ्यूज, आखिरी IPL सीजन को लेकर लगातार बदल रहे हैं बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

फैन्स को धोनी कर रहे हैं अब कंफ्यूज, आखिरी IPL सीजन को लेकर लगातार बदल रहे हैं बयान

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

MS Dhoni (Pic Source-Twitter)
MS Dhoni (Pic Source-Twitter)

इस समय लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 45वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन में अपने संन्यास को लेकर चीजें साफ कर दी है।

बता दें, मैच शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन ने महेंद्र सिंह धोनी से कहा कि यह आपका आखिरी सीजन है जिसपर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने काफी शानदार जवाब दिया। पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के बाद इस बेहतरीन टूर्नामेंट से भी संन्यास ले सकते हैं। हालांकि अब सभी अफवाहों को धोनी ने गलत साबित कर दिया है।

टॉस के दौरान धोनी ने किया बड़ा खुलासा

टॉस के दौरान डैनी मॉरिसन ने कहा कि, ‘यह सच में कमाल का दौरा रहा है, शायद आपका आखिरी, क्या आप इसका लुफ्त उठा रहे हैं?’

महेंद्र सिंह धोनी ने इसका जवाब देने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाया और कहा कि, ‘लगता है आपने यह फैसला ले लिया है कि यह मेरा आखिरी सीजन हो सकता है।’

इसके बाद दोनों हंस पड़े और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘यह बेहतरीन कप्तान अगले सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे।’

यह रही वीडियो:

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम के स्पिनर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन तेज गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की। फिलहाल बारिश की वजह से मैच रुका हुआ है। LSG ने अभी तक 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं।

टीम की ओर से आयुष बडोनी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से अभी तक 59* रन बना लिए हैं। दोनों ही टीम मैच में जीत दर्ज करने को देखेंगे।