आशा है अगले साल एशेज सीरीज तक जोफ्रा आर्चर फिट हो जाए- बेन स्टोक्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

आशा है अगले साल एशेज सीरीज तक जोफ्रा आर्चर फिट हो जाए- बेन स्टोक्स

जोफ्रा आर्चर ने मार्च 2021 में खेला था अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच।

Ben Stokes and Jofra Archer (Image Credit- Twitter)
Ben Stokes and Jofra Archer (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने उम्मीद जताई है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अगले साल एशेज सीरीज के लिए फिट और तैयार होंगे। बता दें कि एशेज सीरीज शुरू होने में अब 6 महीने से भी कम का समय रह गया है।

वहीं दूसरी तरफ जोफ्रा आर्चर यूएई में एल्बो इंजरी के चलते रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं जिसकी वजह से वह क्रिकेट से काफ़ी समय से दूर है। वैसे हाल में ही उन्हें नेट में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था। बता दें कि 27 वर्षीय तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिए प्रैक्टिस सत्र गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। गौरतलब है कि इंग्लैंड पाकिस्तान के ऐतिहासिक टेस्ट दौरे पर जाने वाली है।

लेकिन यह भी सच है कि जोफ्रा आर्चर बहुत जल्द क्रिकेट में वापसी नहीं कर सकते। लेकिन साल 2023 की शुरुआत में फैंस आर्चर को क्रिकेट खेलते हुए देख सकते हैं। तो अब बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के मैदान पर वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स पर आर्चर को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्काई स्पोर्ट्स के एक कोट के अनुसार स्टोक्स ने कहा जब वह (यूएई) में टीम के साथ जुड़ा तो उसे देखकर अच्छा लगा।

उसे हाथ में गेंद लेकर दौड़ते हुए देखना शानदार है। वह अंतर्राष्ट्रीय खेल के सुपरस्टार्स में से एक है और उसे तेजी से गेंदबाजी करते हुए और वापस दौड़ते हुए देखना बहुत अच्छा है। स्टोक्स ने आगे कहा आर्चर को टीम में वापस लाना वास्तव में अच्छा है।

इसके अलावा बेन स्टोक्स ने कहा, मुझे लगता है वह वापसी करने के लिए उत्साहित है। जाहिर तौर पर वह चोट के कारण खेल से काफी समय से दूर है। हमें सावधान रहना होगा कि हम अभी उसे वापिस न ले, नहीं हमे फिर उसे बाहर होते हुए देखना पड़ेगा।

यही योजना और उम्मीद है कि वो जोफ्रा फिट हो जाए खासकर एशेज सीरीज के लिए। यह कुछ ऐसा है जो हम जोफ्रा के लिए देख रहे हैं और उसका चयन के लिए उपलब्ध होना बहुत अच्छा होगा।

close whatsapp