IPL 2024 KKR प्लेइंग XI

24.75 करोड़ का प्लेयर, सिक्सर किंग रिंकू सिंह, IPL 2024 के लिए खतरनाक दिख रही है KKR की प्लेइंग XI

अब तक दो IPL खिताब अपने नाम कर चुकी है KKR

मिडिल ऑर्डर (श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह)

KKR Middle Order (Photo Source: X/Twitter)
KKR Middle Order (Photo Source: X/Twitter)

श्रेयस अय्यर आगामी टूर्नामेंट में केकेआर का आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहेंगे। कप्तान अय्यर अपनी टीम को जबरदस्त क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करेंगे और चाहेंगे कि, 2015 से चल रहे कोलकाता के ट्रॉफी सूखे को खत्म किया जाए। अपनी पीठ की चोट से लौटने के बाद, अय्यर भारत की जर्सी में अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है और वो इस सीजन भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।

अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा 2023 में टीम के स्टैंड-इन कप्तान थे, लेकिन वह बतौर कप्तान कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उनकी कप्तानी में केकेआर ने 14 मैचों में छह जीत और आठ हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही। हालांकि, टूर्नामेंट में उनके बल्लेबाजी आंकड़े अच्छे थे। उन्होंने 14 मैचों में 140.95 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए।

पिछले कुछ सालों में रिंकू सिंह टीम के लिए एक मंझे हुए खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। बाएं हाथ के इस डायनामिक बल्लेबाज ने 2023 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया और पिछले सीजन में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 14 मुकाबलों में 149.52 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए।

Previous
Page 2 / 4
Next

close whatsapp