भुवनेश्वर कुमार अपने ससुराल में खेलेंगे पहली होली
अद्यतन - मार्च 1, 2018 2:42 अपराह्न

भारतीय टीम के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर ने पिछले साल शादी की थी और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नूपुर नागर और भुवनेश्वर कुमार दोनों साथ गए थे लेकिन बीच में ही नूपुर नागर भारत वापस चली आई. वही अब दोनों मिलकर होली प्लान कर रहे हैं. और दोनों के घर में होली को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि दोनों के लिए शादी के बाद यह पहली होली होगी.
भारतीय टीम के खिलाड़ी भुनेश्वर कुमार अपने दोस्तों के संग नुपुर नागर के घर जाकर होली खेलने का मन बना रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर के घर के बीच की दूरी बस दो गली के फासले हैं. भुवनेश्वर कुमार के घर की दो गली छोड़कर नूपुर नागर का घर और भुवनेश्वर कुमार का ससुराल है. भुवनेश्वर कुमार इस बार होली में काफी उत्साहित भी हैं. क्योंकि शादी के बाद उनकी पहली होली होगी और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनका काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहा है.
भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर की पहली होली होने के कारण दोनों के घर वालों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. और यही वजह है कि भुवनेश्वर कुमार अपने पूरे परिवार और दोस्तों के साथ नुपुर नागर के घर यानी अपने ससुराल जाकर होली खेलेंगे. साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण के बाद भुवनेश्वर का परफॉर्मेंस लागातार काफी अच्छा रहा है.
साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण के दौरान भी भुवनेश्वर नूपुर नागर के बीच एक अच्छी दोस्ती थी और नूपुर नागर भुवनेश्वर कुमार को उनके प्रदर्शन के लिए उनका हौशला बढ़ाती रही है. और 23 नवंबर को नूपुर नागर और भुवनेश्वर कुमार शादी के बंधन में बंध गए है. और शादी के बाद भी भुवनेश्वर कुमार अपनी परफॉर्मेंस में काफी सुधार करते नजर आ रहे हैं.