टी-20 वर्ल्ड कप 2022: नीदरलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार के इतिहास रचते ही वसीम जाफर ने बांधे तारीफों के पुल
वसीम जाफर ने जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की।
अद्यतन - Oct 28, 2022 12:55 pm

भुवनेश्वर कुमार ने 27 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड के बीच खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मैच के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। वह एक T20I पारी में एक के बाद एक मेडन ओवर फेंकने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए। भारतीय सीमर ने सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ अपने स्पेल के पहले दो ओवरों में यह उपलब्धि हासिल की।
भुवनेश्वर कुमार के अलावा, टी-20 वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य क्रिकेटर ग्रीम स्वान (अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2012 में), नुवान कुलशेखर (नीदरलैंड के खिलाफ साल 2014 में) और रंगना हेराथ (न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2014 में) है।
वसीम जाफर ने अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार की तारीफ की
नीदरलैंड के खिलाफ एक के बाद एक मेडन ओवर फेंकने बाद भुवनेश्वर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कुल नौ मेडन ओवरों की भी बराबरी की, जो T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा है। आपको बता दें, भुवनेश्वर ने नीदरलैंड के खिलाफ तीन ओवरों में मात्र 9 रन देकर दो विकेट चटकाएं, और टीम इंडिया को यह सुपर 12 मैच 56 रनों से जीतने में मदद की। यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत थी।
इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ वसीम जाफर ने जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि उन्हें टूर्नामेंट में गेंद के साथ अपना अच्छा फॉर्म जारी रखना चाहिए। वह नीदरलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित है।
वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर के बैटब्रिक्स7 प्रेजेंट्स रन की रणनीति शो पर कहा: “अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी, इसलिए वे दोनों ही नीदरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में काफी आत्मविश्वास के साथ आए थे। उन्होंने नीदरलैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया और यह बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर। भुवी ने इस मैच में असाधारण गेंदबाजी की, खासकर जिस तरह से उन्होंने दो मेडन ओवर डाले और एक विकेट लिया। हम यही चाहते हैं कि भारतीय गेंदबाज अपनी फॉर्म में बने रहें। वे गेंद से बहुत अच्छी शुरुआत करते हैं, लेकिन अब डेथ बॉलिंग में भी सुधार हुआ है, जो हमें पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिला।”