दंग रह जाएंगे आप Bhuvneshwar Kumar का ये वीडियो देख, हार नहीं मानी है इस गेंदबाज ने
Bhuvneshwar Kumar आगामी IPL सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं।
अद्यतन - Jan 30, 2025 3:48 pm

एक वक्त था जब Bhuvneshwar Kumar अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा देते थे, उनकी स्विंग ने कई खिलाड़ियों की नाक में दम किया है। लेकिन अब वक्त पूरी तरह बदल चुका है, भुवी को भारतीय टीम से खेले काफी साल हो गए हैं लेकिन उसके बाद भी ये गेंदबाज कड़ी मेहनत करने में लगा है।
फिर से अपनी पुरानी टीम में लौट आए Bhuvneshwar Kumar
IPL में Bhuvneshwar Kumar कई सालों से SRH टीम से खेल रहे थे, लेकिन अब ये रिश्ता खत्म हो गया है। जहां मेगा ऑक्शन में भुवी की घर वापसी हो गई है, ऐसे में ये खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम यानी की RCB में वापसी कर चुका है। जहां ऑक्शन में RCB टीम ने इस गेंदबाज को 10 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था, ऐसे में अब एक बार फिर से भुवी विराट कोहली के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
Bhuvneshwar Kumar क्या कड़ी मेहनत कर रहे हैं
*तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar आगामी IPL सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं।
*जहां रफ्तार के सौदागर ने अपनी तैयारियों का नजारा इंस्टा रील के जरिए दिखाया है।
*इस दौरान भुवी GYM में अलग-अलग वर्क आउट करते दिखे, सुपर फिट नजर आए।
*वहीं भारी वजन उठाने के अलावा काफी उछल-कूद कर रहा था ये खिलाड़ी।
GYM में वर्कआउट करते हुए Bhuvneshwar Kumar
कुछ समय पहले ये तस्वीरें शेयर की थी इस तेज गेंदबाज ने
मुश्किल लग रही है टीम इंडिया में वापसी
भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था, उसके बाद उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। ऐसे में अब भुवी का इंंटरनेशनल करियर खत्म नजर आ रहा है, जिसका कारण है युवा गेंदबाजों का टीम इंडिया में आना है और सेलेक्टर्स भी ज्यादा से ज्यादा युवा गेंदबाजों को हर प्रारूप में मौके देने में लगे हैं। वैसे भुवी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था, तो आखिरी वनडे और टी20 मैच साल 2022 में खेला था। भुवी अपनी स्विंग के अलावा Death Overs में गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते थे।