Ravindra Jadeja

रोहित-विराट के बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर शेयर किया ये खास पोस्ट

जडेजा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की दी जानकारी

Ravindra Jadeja Image Credit- Twitter X)
Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter X)

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने 30 जून रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी। उनके इस फैसले तमाम फैन्स काफी हैरान है।

बता दें कि भारत ने 29 जून को खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी-20 ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। अब विजेता टीम का हिस्सा रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने संन्यास की घोषणा की है।

जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं भरे दिल के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं। मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। जय हिन्द”

ये रहा जडेजा का इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रवींद्र जडेजा के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 74 मैचों की 41 पारियों में 515 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 21.45 का और स्ट्राइक रेट 127.16 का रहा है। 46* उनका सर्वोच्च स्कोर है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 71 पारियों में 54 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी 7.13 का रहा है। 3/15 उनका बेस्ट बॉलिंग फीगर है।

जडेजा ने भले ही T20I से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह टेस्ट और वनडे में भारत की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। अब देखना है कि इन दोनों प्रारूपों में बीसीसीआई उन्हें कितने मौके देता है।

 

close whatsapp