IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद एकजुट हुए 1983 विश्व कप टीम के खिलाड़ी, कुछ इस अंदाज में भारत की जीत को किया सेलेब्रेट  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद एकजुट हुए 1983 विश्व कप टीम के खिलाड़ी, कुछ इस अंदाज में भारत की जीत को किया सेलेब्रेट 

दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया है।

Team India Cricketer (Image Credit- Twitter)
Team India Cricketer (Image Credit- Twitter)

बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

तो वहीं भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद 1983 विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी एक बार फिर से एकजुट हुए हैं और भारतीय टीम की जीत को एक साथ मिलकर सेलेब्रेट किया है। बता दें कि मदनलाल, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों ने इस जश्न की फोटो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी की है।

कपिल देव के यहां पूर्व खिलाड़ी हुए एकजुट

बता दें कि दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को खेल के तीसरे दिन, दूसरे सीजन में हरा दिया था और टीम इंडिया की इस जीत के बाद पूर्व खिलाड़ी एक बार फिर एक साथ अपने कप्तान व पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर कपिल देव के दिल्ली स्थित बंगले पर एकत्रित हुए हैं।

बता दें कि इस बात की जानकारी देते हुए लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- कप्तान कपिल देव के घर पर 1983 विश्व कप टीम के दिल्ली के लड़कों से मिलना शानदार रहा। दिल्ली टेस्ट में भारत को मिली जीत का जश्न मनाया। बढ़िया डिनर, बढ़िया बातचीत और बढ़िया शाम।

तो वहीं रवि शास्त्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पूर्व खिलाड़ियों के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- भारत की बड़ी जीत के बाद, 1983 टीम के साथियों के साथ राजधानी में कप्तान के घर पर एक बेहतरीन शाम का आनंद लेते हुए। बता दें कि इस फोटो में शास्त्री के अलावा कीर्ति आजाद, मदनलाल और सुनील गावस्कर को देखा जा सकता है।

close whatsapp