IND v AUS: नागपुर पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे ने शुरू किया विधवाविलाप, भारतीय क्यूरेटर्स पर लगाए गंभीर आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v AUS: नागपुर पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे ने शुरू किया विधवाविलाप, भारतीय क्यूरेटर्स पर लगाए गंभीर आरोप

9 फरवरी को होना है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच।

Nagpur Pitch (Image Credit- Twitter)
Nagpur Pitch (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत ने पिच को लेकर विधवाविलाप शुरू कर दिया है।

बता दें कि अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो इस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करना हर हाल में जरूरी है। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू होने से पहले ही नागपुर की पिच को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

ऑस्ट्रेलियाई खेमा घबराया

बता दें कि भरत सुंद्रेशन द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक ने नागुपर पिच को लेकर कुछ फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए और लिखा कि नागुपर की पिच को लेकर क्यूरेटर्स ने किया खास ट्रीटमेंट, लैफ्ट हैंड बल्लेबाजों के लेग स्टंप के लेंथ एरिया पर पानी नहीं दिया गया है और वहां रोलर का इस्तेमाल हुआ। तो वहीं पूरी पिच पर खूब पानी का इस्तेमाल किया गया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में से टाॅप 8 बल्लेबाजों में से छह लैफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं, जिसमें उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर व ट्रैविस हेड प्रमुख है। तो वहीं पिच की इस रिपोर्ट को देखकर जरूर उनकी नींद उड़ गई होगी।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत जो पहले से ही भारतीय स्पिन विकेटों को लेकर परेशान था, अब इसके बाद उनकी समस्याएं और बढ़ गई हैं। साथ ही उन्होंने नागपुर पिच के क्यूरेटर्स पर उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत को मैच में फायदा पहुंचाने के लिए पिच से इस प्रकार की छेड़छाड़ की जा रही है।

वहीं इस मसले पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, मैं सोचता हूं कि भारतीय क्यूरेटर्स भारत को फायदा पहुंचाने की ओर देख रहे हैं। वे संभावित रूप से सोचते हैं कि, स्पिन एक बड़ी भूमिका निभाएगी और ऑस्ट्रेलिया को हराने का सबसे अच्छा मौका है कि अपनी पूरी ताकत के साथ खेलें।

close whatsapp