IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले बोले स्काॅट बोलैंड कहा, मुझे बाहर बिठाना आसान नहीं होगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले बोले स्काॅट बोलैंड कहा, मुझे बाहर बिठाना आसान नहीं होगा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से हराया था। 

Scott Boland (Image Credit- Twitter)
Scott Boland (Image Credit- Twitter)ऑस्

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले कंगारू टीम के तेज गेंदबाज स्काॅट बोलैंड ने बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

तो वहीं दोनों टीमों के बीच हुए नागपुर में हुए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने एक तरफा अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी। मेजबान टीम ने मेहमान टीम पर पारी और 132 रनों के अंतर से बड़ी जीद दर्ज की थी।

तो वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्काॅट बोलैंड जिन्हें एक भी विकेट तो नसीब नहीं हुआ पर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित जरूर किया था। मैच में उन्होंने 17 ओवर में से 4 ओवर मेडन फेंके और 2 की इकोनाॅमी से रन दिए थे। लेकिन बोलैंड की लाइन
और लेंथ ने काफी प्रभावित किया था।

तो वहीं इस मैच में वह जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की जगह पर खेल रहे थे, जो इंजरी के कारण पहले मैच से बाहर हो गए थे। स्टार्क के तीसरे मैच से पहले टीम से जुड़ने की उम्मीद है तो हेजलवुड दूसरे मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन दूसरी तरफ अब उन्होंने दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है।

स्काॅट बोलैंड ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि cricket.com.au. को दिए एक इंटरव्यू में 33 साल के स्काॅट बोलैंड ने कहा, पहले मैच में मुझे लगता है कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन जब आप मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी को वापिस टीम में लाते हैं जिन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा गेंदबाजी की थी, तो उम्मीद है कि मैंने मूल रूप से सेलेक्टर्स के लिए काम को थोड़ा कठिन बना दिया है। मुझे बाहर बिठाना आसान नहीं होगा।

close whatsapp