ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पिच-पिच करते रहे, भारतीय टीम....: पहला टेस्ट खत्म होने के बाद पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पिच-पिच करते रहे, भारतीय टीम….: पहला टेस्ट खत्म होने के बाद पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Cheteshwar Pujara and Wasim Jaffer (Pic Source-Twitter)
Cheteshwar Pujara and Wasim Jaffer (Pic Source-Twitter)

नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस शानदार टेस्ट में मेजबान भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को अपने नाम किया। पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने मेजबान के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है।

रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया। इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अक्षर पटेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, पहला टेस्ट भारत ने मात्र 3 दिन में ही समाप्त कर दिया था।

एक पिच को लेकर तब तक कुछ ना बोलें जब तक दोनों टीमें उसपर बल्लेबाजी नहीं कर लेती: वसीम जाफर

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में भारतीय टीम की जीत को लेकर लिखा कि, ‘एक पिच को तब तक कुछ ना बोलें जब तक दोनों टीमें उसमें बल्लेबाजी नहीं कर लेती। अगर दोनों टीमें इसमें परेशान होती है तो पिच की गलती है। अगर सिर्फ एक टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो इसका मतलब यह दूसरी टीम की कला है। भारतीय टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’

सीरीज के शुरू होने से पहले कई ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों और पूर्व क्रिकेटरों ने बयान दिया था कि भारतीय पिचें खेलने के लिए सही नहीं है। इन पिचों में सिर्फ स्पिनर्स को मदद मिलती है और बल्लेबाजों को यहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भारतीय टीम को नागपुर पिच में कोई भी समस्या नहीं हुई लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दोनों पारियों में काफी खराब प्रदर्शन किया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्युटेंट टॉड मर्फी ने कमाल की गेंदबाजी की और 7 विकेट अपने नाम किए। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से शुरू हो रहा है देखते हैं कंगारू टीम इसमें कैसे वापसी करती हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में इस समय ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है जबकि भारत दूसरे पायदान पर है। अगर भारत इस सीरीज को अपने नाम कर लेती है तो वो लगभग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

close whatsapp