RCB's bowling weakness

बॉलर्स को मानसिकता बदलनी होगी, आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान

हरभजन सिंह ने कहा आरसीबी की गेंदबाजी हमेशा उनकी कमजोरी रही है

RCB and Harbhajan Singh. (Image Source: IPL-BCCI/X)
RCB and Harbhajan Singh. (Image Source: IPL-BCCI/X)

आईपीएल 2024 में आज 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। फाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी को तीन मैचों में से दो में हार मिली है। दोनों बार आरसीबी लक्ष्य का बचाव करते हुए हारी है और उसकी गेंदबाजी इकाई काफी कमजोर नजर आ रही है।

इस मुद्दे पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन ने कहा है कि IPL 2024 में टारगेट को डिफेंड करने के दौरान आरसीबी के गेंदबाजों को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, वे जिस टीम को चुनते हैं उसमें बार-बार गलतियां करते हैं। वे बल्लेबाजी पर अधिक निवेश करते हैं और वह भी विदेशी। वे मजबूत विदेशी बल्लेबाजों को लेते हैं लेकिन गेंदबाजी हमेशा उनकी कमजोरी रही है। अब भी यही स्थिति है और यह स्पष्ट भी है।

अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो आप उन्हें आउट कर सकते हैं- हरभजन सिंह

उन्होंने आगे कहा, चाहे आप पहले बल्लेबाजी करें या बाद में, आपको 180 रन बनाने के लिए भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और 180 विनिंग टोटल होना चाहिए। आपकी मानसिकता यह है कि 180 का पीछा कर लिया जाएगा। उसका पीछा कैसे किया जाएगा? विरोधी टीम को वह स्कोर बनाना होगा।

हरभजन सिंह ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो आप उन्हें आउट कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन खेल रहा है, चाहे वह रसेल हो या कोई और। एक अच्छी गेंद एक अच्छी गेंद होती है। गेंदबाजों को अपनी मानसिकता बदलनी पड़ेगी। वो एक अच्छा ओवर फेंककर टिकने की कोशिश करने के बजाय विकेट लेने की कोशिश करें।

हरभजन सिंह का मानना है कि आरसीबी 200 का टोटल स्कोर बनाने को देखती, ताकि गेंदबाजी की कमजोरी को छिपाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोई हर बार 220 या 230 का स्कोर नहीं बना सकता। इसलिए गेंदबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी। सिराज अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। उन्हें फॉर्म में आने की जरूरत है। अन्य गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

 

close whatsapp