IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले यह गेंदबाज हैं, शीर्ष पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले यह गेंदबाज हैं, शीर्ष पर

आईपीएल में अगर कोई गेंदबाज अपनी टीम के लिए मेडन ओवर फेंकता है, तो उससे विपक्षी टीम पर काफी दबाव आ जाता है।

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को प्रसंशकों के सामने ला सकते हैं। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं कि यह एक ऐसा प्रारूप है जहां बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने में आसानी होती है लेकिन इन परिस्थितियों में अगर कोई गेंदबाज मेडन ओवर करता है तो यह कोई छोटी बात नही हैं। गेंदबाज अगर मेडन ओवर फेंकता है तब सामने वाली टीम काफी दबाव महसूस करती है। आइये देखते हैं IPL के इतिहास में ऐसे कौन गेंदबाज है जिन्होंने सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकें हैं।

सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज

सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में कुल 119 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 7.72 की इकॉनमी रेट से 90 विकेट हासिल किये थे। इसके अलावा प्रवीण कुमार ने 14 मेडन ओवर भी फेंके जो IPL के इतिहास में सबसे अधिक हैं। इस खिलाड़ी ने 2018 में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने IPL की 103 पारियों में 10 मेडन ओवर फेंके हैं और इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने IPL करियर में शानदार गेंदबाजी की और  7.77 की इकॉनमी से 80 विकेट लिए। उन्होंने अपने IPL करियर की शुरुआत उद्घाटन वर्ष से की थी और वह दिल्ली, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रह चुके हैं।

इस सूची में तीसरा नाम भुवनेश्वर कुमार का है जिन्होंने 2016 और 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शानदार गेंदबाजी की और दो साल लगातार पर्पल कैप के विजेता रहे। हालांकि इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने IPL 2022 सीजन की मेगा नीलामी से पहले रिटेन नहीं किया था लेकिन उसके बाद हैदराबाद ने अपने इस सफल गेंदबाज को एक बार फिर अपने खेमें में शामिल कर लिया है। उन्होंने 132 पारियों में उन्होंने 25.26 की औसत से 142 विकेट लिए हैं।

भुवनेश्वर कुमार के बाद इस सूची में ऐसे तीन गेंदबाज हैं जिन्होंने अभी तक अपने IPL करियर में 8 मेडन ओवर फेंकें हैं। तीन गेंदबाजों में धवल कुलकर्णी, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और संदीप शर्मा शामिल हैं। मलिंगा के अलावा बाकी दोनों गेंदबाज मैच के शुरुआत में ज्यादा गेंदबाजी करते हैं मेडन ओवर जाने की संभावना अधिक होती है।

संदीप शर्मा नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं और इस सीजन में भी वह पंजाब किंग्स के लिए अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखेंगे जबकि धवल कुलकर्णी पर 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया है।

यहां पर देखिए अब तक IPL में सर्वाधिक मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज:

खिलाड़ी पारियां विकेट इकॉनमी मेडन
प्रवीण कुमार 119 90 7.72 14
इरफान पठान 101 80 7.77 10
भुवनेश्वर कुमार 132 142 7.30 9
धवल कुलकर्णी 92 86 8.30 8
लसिथ मलिंगा 122 170 7.14 8
संदीप शर्मा 99 112 7.77 8

close whatsapp